केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की बढ़ीं मुश्किलें
दिल्ली की एक अदालत ने गुरूवार को राजेंंद्र कुमार और छह अन्य को भ्रष्टाचार के एक मामले में 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव राजेंंद्र कुमार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरूवार को राजेंंद्र कुमार और छह अन्य को भ्रष्टाचार के एक मामले में 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
#FLASH Rajendra Kumar & others sent to judicial custody till 27th July by Patiala House Court.
— ANI (@ANI_news) July 14, 2016
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी राजेंद्र कुमार पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ईडी ने इस मामले में पूर्व प्रधान सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच करने की तैयारी कर ली है।
राजेंद्र कुमार के दोस्त ने कबूल किया गुनाह, रिश्वत लेने की बात का किया खुलासा
कुमार सहित पांच लोगों को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में कुमार के अलावा केजरीवाल के कार्यालय में उप सचिव तरुण शर्मा, कुमार के करीबी सहयोगी अशोक कुमार और एक निजी कंपनी के मालिकों संदीप कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। कुमार 1989 बैच के यूटी कैडर के आइएएस अधिकारी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।