Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की बढ़ीं मुश्किलें

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 10:43 AM (IST)

    दिल्ली की एक अदालत ने गुरूवार को राजेंंद्र कुमार और छह अन्य को भ्रष्टाचार के एक मामले में 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव राजेंंद्र कुमार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरूवार को राजेंंद्र कुमार और छह अन्य को भ्रष्टाचार के एक मामले में 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी राजेंद्र कुमार पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ईडी ने इस मामले में पूर्व प्रधान सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच करने की तैयारी कर ली है।

    राजेंद्र कुमार के दोस्त ने कबूल किया गुनाह, रिश्वत लेने की बात का किया खुलासा

    कुमार सहित पांच लोगों को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में कुमार के अलावा केजरीवाल के कार्यालय में उप सचिव तरुण शर्मा, कुमार के करीबी सहयोगी अशोक कुमार और एक निजी कंपनी के मालिकों संदीप कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। कुमार 1989 बैच के यूटी कैडर के आइएएस अधिकारी हैं।

    केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार गिरफ्तार, सिसोदिया बोले- केंद्र की घटिया हरकत