Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजेे गए 'आप' विधायक दिनेश मोहनिया

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2016 10:54 PM (IST)

    विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया की मुश्किलें बढ़ गई हैंं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक महिला से बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

    नई दिल्ली। महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    बता दें कि इससे पहले दिल्ली केे संगम विहार से आप विधायक दिनेश मोहनिया को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से ही गिरफ्तार कर लिया। मोहनिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गिरफ्तार करने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया जबकि पुलिस ने उनके इस आरोप को निराधार बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधेयक लौटाने पर केजरीवाल ने किया तंज-' दिल्ली की हार को भुला दें PM साहब'

    बुजुर्ग ने कहा- मोहनिया ने पीटा

    दिनेश मोहनिया पर महिला के साथ मारपीट का आरोप है। आज 60 साल के बुजुर्ग ने भी आप विधायक दिनेश मोहनिया पर मारपीट का आरोप लगाया। पीड़ित शख्स का कहना है कि विधायक दिनेश मोहनिया के साथ आए कार्यकर्ताओं ने उनका हाथ मरोड़ दिया। इसके बाद 60 साल के पीड़ित शख्स राकेश ने पुलिस को सूचना दी और आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

    बता दें कि पिछले 4 दिनों में दिनेश मोहनिया पर एफआईआर दर्ज होने का यह दूसरा मामला है। हाल ही में मोहनिया पर एक महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा था।

    महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में केजरीवाल के विधायक के खिलाफ FIR

    पुलिस पर लगा गुंडागर्दी का आरोप

    जिस वक्त पुलिस ने आप विधायक दिनेश मोहनिया को गिरफ्तार किया उस वक्त मोहनिया ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि ' आप देख सकते हैं कि पुलिस कैसे मुझे गुंडागर्दी करके ले जा रही है।

    जनमत संग्रह पर घमासान तेज, BJP ने कहा, क्या केजरी को ब्रिटेन का नशा चढ़ गया?

    दिल्ली पुलिस ने आप विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 354 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

    समर्थकों ने किया हंगामा

    आप विधायक दिनेश मोहनिया के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में नेब सराय पुलिस थाने के बाहर हंगामा किया।