Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधेयक लौटाने पर केजरीवाल ने किया तंज-' दिल्ली की हार को भुला दें PM साहब'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2016 12:41 PM (IST)

    दिल्ली सरकार के 14 बिलों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लौटा दिया है। दिल्ली सरकार को वापस भेजे गए बिलों में जनलोकपाल बिल भी शामिल है।

    नई दिल्ली [जोेएनएन]। केंद्र सरकार ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए उसके द्वारा मंजूरी के लिए भेजे गए 14 बिलों को वापस कर दिया है। बिल वापस भेजने के पीछे तर्क दिया गया है कि दिल्ली सरकार ने इन बिलों को भेजने के लिए तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलों के वापस भेजे जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'मोदी जी से फिर से हाथ जोड़ कर निवेदन है - थोडा बड़ा दिल कीजिये, दिल्ली की हार को भुला दीजिये और इस तरह से दिल्ली के लोगों से बदला मत लीजिये।'

    जनमत संग्रह पर घमासान तेज, BJP ने कहा, क्या केजरी को ब्रिटेन का नशा चढ़ गया?

    सीएम केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने एक बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। एक और ट्वीट में सीएम ने कहा कि 'मोदी जी का नारा - न काम करूँगा, न करने दूंगा'

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इन बिलों को केंद्र सरकार से मंजूरी के लिए भेजते समय तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को ये बिल उपराज्यपाल के जरिए केंद्र को भेजने चाहिए थे। दिल्ली सरकार को वापस भेजे गए बिलों में जनलोकपाल बिल भी शामिल है।

    AAP का PM पर तंज, '10 लाख का सूट पहनने से विश्व में नहीं चलती कूटनीति'

    दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने यह कहकर केंद्र सरकार पर निशान साधा है कि अगर प्रक्रिया सही नहीं थी तो बिल उसी समय वापस भेजे जाने चाहिए थे, आखिर केंद्र सरकार इन्हें पिछले एक साल से अपने पास क्यों लटकाए रही। भारती ने कहा कि केंद्र का बिलों को लौटाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर बिल भेजने की प्रक्रिया सही नहीं थी तो उन्हें उसी दिन वापस कर देना चाहिए था जिस दिन ये मंजूरी के लिए भेजे गए थे। साफ है कि केंद्र सरकार दिल्ली की सरकार को यहां की जनता के कल्याण के लिए कुछ नहीं करने दे रही है।

    केजरीवाल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें