Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने AAP की बुनियाद पर किया वार, 'पावर' को लेकर बौखलाए केजरीवाल

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 02:24 PM (IST)

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार की उस फाइल को तलब किया है कि जिसमें दिल्‍ली में बिजली और पानी के रेट को कम किया गया था।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में एक बार फिर बिजली और पानी को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने एक सोची समझी रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी को घेरने की योजना तैयार बनाई है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के साथ बिजली को मुख्य मुद्दा बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार की उस फाइल को तलब किया है कि जिसमें बिजली और पानी के रेट को कम किया गया था। इस फाइल को मंगवाते ही केजरीवाल के कान खड़ेे हो गए और मामले को लेकर सियासत तेज हो गई।

    जैन मुनि पर बॉलीवुड सिंगर के ट्वीट से बवाल, केजरीवाल भी हुए नाराज

    केजरीवाल ने तंज की सियासत छोड़कर मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने मादी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ा कर दिखाएं। केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी जी ने ऐसा किया तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे।

    आप MP बोले-'मोदी ने ISI को पठानकोट एयरबेस घुमाया, ऐसे तो वह भी दोषी'

    दरअसल, इसके पहले जंग ने कहा था कि हाई कोर्ट के फैसले से सीएम केजरीवाल के सामने चीजें साफ हो गई हैं और वे आप सरकार के अवैध फैसलों को बदलने की प्रक्रिया में है। केजरीवाल ने कहा कि जनहित से संबंधित आप सरकार के कई फैसलों को प्रधानमंत्री मोदी बदलना चाहते हैं और एलजी के जरिए इन फैसलों को बदलने की तैयारी चल रही है।

    जानिए, दिल्ली के सियासी महासंग्राम में किसके बुने जाल में फंस गई AAP

    केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी हरकतें नहीं सुधारी तो दिल्ली के लोग बदला लेंगे। 2019 के चुनाव में दिल्ली के लोग पूरे देश में जाएंगे और मोदी जी को हराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को लोकतंत्र के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए।