दिल्ली में ट्रेन से उतरते ही पर्यटन स्थलों के साथ ही मिलेगी अहम जानकारी
किसी अनजान शहर में जाते हैं और आपको यह वहां ठहरने और घूमने में परेशानी होती है तो अब ऐसा नहीं होगा। ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतरते ही उस शहर की पूरी ज ...और पढ़ें
नई दिल्ली [ संतोष कुमार सिंह ] । अगर आप किसी अनजान शहर में जाते हैं और आपको यह वहां ठहरने और घूमने में परेशानी होती है तो अब ऐसा नहीं होगा। ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतरते ही उस शहर की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
इससे न सिर्फ अपने बजट के अनुसार होटल ढूंढऩे में मदद मिलेगी बल्कि शहर के सभी दर्शनीय स्थलों व अन्य जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी। रेलवे यात्री सुविधा समिति की सिफारिश पर रेल प्रशासन यह कदम उठाने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: साइंस एक्सप्रेस के जरिए अब धरती को बचाने की केंद्र सरकार की बेजोड़ पहल
समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशनों का दौरा कर यात्रियों से बातचीत की तो उन्हें अनजान शहर में होने वाली परेशानी के बारे में पता चला।
यात्रियों का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर शहर के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं मिलती है। -मे आइ हेल्प यू- काउंटर पर भी थोड़ी बहुत जानकारी ही मिलती है।
इसका फायदा रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय दलाल उठाते हैं। इससे न सिर्फ यात्रियों को परेशानी होती है बल्कि रेलवे की छवि भी खराब हो रही है।
रेलवे यात्री सुविधा समिति ने पिछले वर्ष नवंबर महीने में रेल प्रशासन के सामने यह मुद्दा उठाकर यात्रियों की परेशानी दूर करने की मांग की थी।
इसके बाद रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर संबंधित शहर की जानकारी देने वाला ब्रोशर उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए प्रत्येक रेलवे जोन को ब्रोशर तैयार करने को कहा गया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शहर से संबंधित जरूरी जानकारी इकट्ठी की जा रही है जिससे कि जल्द ब्रोशर तैयार किया जा सके। इसे मंजूरी मिलने के बाद यात्रियों को उपलब्ध होगा।
शहर के हिसाब से ब्रोशर के डिजाइन और आकार में अंतर होगा। यह कोशिश होगी कि उस शहर में आने वाले सभी दर्शनीय स्थलों और संस्थानों की जानकारी दी जाए।
रेलवे स्टेशन से उन स्थानों की दूरी और वहां जाने के लिए यातायात साधन व किराये की भी जानकारी दी जाएगी। यात्रियों को यह ब्रोशर मुफ्त में उपलब्ध कराने की योजना है।
इसे बनाने में आने वाला खर्च इस पर विज्ञापन छापकर पूरा किया जाएगा। फिलहाल ए1 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। यदि यह सफल रहा तो अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इसका विस्तार किया जाएगा।
नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन व आनंद विहार टर्मिनल भी देश के 75 ए1 श्रेणी के स्टेशनों भी शामिल हैं। यहां रोजाना लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।