Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तंत्र-मंत्र के शक में भतीजे ने चाचा के सिर में मारी गोली

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2016 07:34 AM (IST)

    बच्चों पर तंत्र-मंत्र कराने के शक और आए दिन घरेलू विवाद से परेशान एक गार्ड ने अपने ही चाचा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मुथूट फाइनेंस ऑफिस के काउंटर पर हुई घटना से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। पहाड़गंज थाना पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड

    नई दिल्ली। बच्चों पर तंत्र-मंत्र कराने के शक और आए दिन घरेलू विवाद से परेशान एक गार्ड ने अपने ही चाचा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मुथूट फाइनेंस ऑफिस के काउंटर पर हुई घटना से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। पहाड़गंज थाना पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबादः दो लोगों को घर से बुलाकर मार डाला, दो समुदाय में तनाव

    आरोपी रूपेश कुमार गुप्ता (45) बसंत रोड पर रहता है और पहाड़गंज चूनामंडी स्थित मुथूट फाइनेस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। रूपेश की पहली पत्नी से उसे एक बेटा और दूसरी पत्नी से भी एक बेटा है। उसके मकान में ही प्रथम तल पर उसका चाचा राजेंद्र कुमार (68) रहता था। राजेंद्र के तीन बेटे और पत्नी है। राजेंद्र के तीनों बेटे बाहर रहते हैं। रूपेश बुधवार को नौकरी पर गया था। राजेद्र कुमार मुथूट फाइनेस में एफडी तुड़वाने पहुचे थे। राजेंद्र एफडी काउंटर पर खड़े थे, तभी रूपेश भी वहीं पहुंच गया और राइफल को राजेद्र कुमार के सिर में सटाकर गोली मार दी। फाइनेस कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी के पहुंचने से पहले रूपेश फरार हो गया। पुलिस ने बाद में रूपेश को गिरफ्तार कर लिया।

    राहुल ने पिता पीटर मुखर्जी को दी इंद्राणी से मिली धमकियों की जानकारी

    डीसीपी परमादित्य ने बताया कि पूछताछ में रूपेश ने बताया कि उसे शक था कि राजेंद्र उसके बच्चों पर जादू-टोना करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। बुधवार को भी इसी बात लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। फाइनेंस कंपनी में चाचा को देखकर उसे गुस्सा आ गया और उसने उसे गोली मार दी।

    comedy show banner
    comedy show banner