गाजियाबादः दो लोगों को घर से बुलाकर मार डाला, दो समुदाय में तनाव
मुरादनगर के भिक्कनपुर गांव में नहीम व वसीम को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद उनकी हत्या कर दी। परिजन कह रहे हैं कि इन दोनों की हत्या रुपये के लेन-देन को लेकर हुई है। वहीं, आसपास के लोग हत्या को छेड़छाड़ की प्रतिक्रिया बता रहे
गाजियाबाद। मुरादनगर के भिक्कनपुर गांव में नहीम व वसीम को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद उनकी हत्या कर दी। परिजन कह रहे हैं कि इन दोनों की हत्या रुपये के लेन-देन को लेकर हुई है। वहीं, आसपास के लोग हत्या को छेड़छाड़ की प्रतिक्रिया बता रहे हैं। हालांकि, मामला दो समुदायों के बीच होने से गांव में माहौल खराब होने का खतरा पैदा हो गया है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, डबल मर्डर के बाद इलाके में तनाव हो गया। सुरक्षा के मद्देनज़र पीएसी व भारी पुलिसबल शहर में विभिन्न स्थानों पर तैनात है। रोजाना की तरह बाजार में चहल-पहल भी नहीं दिख रही है।
गंभीर हालात को देखते हुए व्यापारी दुकान और प्रतिष्ठान खोलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे। शहर में कई स्कूल और कॉलेज भी पुलिस व् प्रशासन ने बंद करा दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।