Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने पिता पीटर मुखर्जी को दी इंद्राणी से मिली धमकियों की जानकारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2016 06:52 PM (IST)

    राहुल मुखर्जी को भी सौतेली मां इंद्राणी धमकियां मिल रही थी। यह बात राहुल ने गर्ल फ्रेंड शीना बोरा की हत्‍या के एक साल पहले इमेल के जरिए अपने पिता पीटर मुखर्जी को बताया।

    नई दिल्ली। राहुल मुखर्जी को भी सौतेली मां इंद्राणी धमकियां मिल रही थी। यह बात राहुल ने गर्ल फ्रेंड शीना बोरा की हत्या के एक साल पहले इमेल के जरिए अपने पिता पीटर मुखर्जी को बताया। बोरा की हत्या की जांच करने वाली सीबीआई ने इनके इस वार्तालाप को सप्लीमेंटरी चार्ज शीट के साथ जोड़ दिया है, जिसमें यह उल्लेख है कि पीटर इस बात से अवगत थे कि पत्नी इंद्राणी से पीटर के बेटे व बेटी को धमकियां मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकियों से डरकर, शीना और राहुल ने सभी मेल्स, मैसेजेस, डॉक्यूमेंट्स की सुरक्षा के लिए बैकअप ले लिया था। 13 अप्रैल 2011 के एक मेल में राहुल ने पीटर को बताया, ‘अनेक अवसरों पर हमें इंद्राणी से धमकियां मिलती हैं, मैंने खुद को और शीना को सुरक्षित करने के लिए सभी मेल्स, हिस्ट्री, कंवर्सेशन और मैसेजेस का बैकअप लिया है, राहुल ने आगे लिखा कि डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखने व पब्लिक करने की धमकी के लिए रखा है।‘

    सीबीआइ ने आरोप लगाया कि पीटर सक्रिय रूप से शीना के मर्डर में शामिल थे जिसका खाका इंद्राणी, दूसरे पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के द्वारा खींचा गया था। ये सब एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

    इंद्राणी व खन्ना की बेटी विधि के मेल अकाउंट का उपयोग कर शीना को मेल भेजने का आरोप राहुल ने पिता पर लगाया। उसने मेल में कहा, ‘कृप्या यह भी याद रखें कि आपने खुद ही विधि का इमेल अकाउंट उपयोग कर उसे शामिल कर लिया है।‘

    comedy show banner
    comedy show banner