थाने में ही शौहर को बोला तीन तलाक...जानें यूपी की इस नूरजहां को
थाने में ही नूरजहां ने कहा कि पति इस तलाक को माने या न माने, लेकिन यह तलाक उसके लिए मान्य है। बाद में नूरजहां ने थाने में शिकायत कर इस तलाक को मान्यता देने की गुहार लगाई।
गाजियाबाद (हसीन शाह)। देश भर में तीन तलाक को लेकर छिड़ी बहस के बीच मुरादनगर की एक महिला ने थाने में पुलिस के समक्ष ही पति को तीन बार तलाक कह दिया। पति ने शरीयत का हवाला देते हुए इस तलाक को अस्वीकार कर दिया और पत्नी को धर्मगुरुओं से सलाह लेने की नसीहत दी। पत्नी ने थाने में शिकायत कर इस तलाक को मान्यता देने की गुहार लगाई है।
कोट कॉलोनी निवासी नूरजहां की शादी 15 वर्ष पूर्व मेरठ मुज्जेक्कीपुर गांव निवासी आशु के साथ हुई थी। शादी से पूर्व ही नूरजहां के माता-पिता की मृत्यु हो गई। आशु कारपेंटर है। शादी के बाद नूरजहां ने बेटा साहिल (12) और बेटी साजिया (10) को जन्म दिया। शादी के बाद से ही आशु ने नूरजहां को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली दामिनी अब लव-जिहाद के खिलाफ!
आरोप है कि एक वर्ष पूर्व आरोपी पति ने महिला को घर में बंद कर उस पर चाकू से वार कर दिया था। जिसके बाद उसने परतापुर थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सात माह पूर्व आरोपी पति अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को मुरादनगर ले आया और ईदगाह कालोनी में किराये के मकान में रहने लगा।
यह भी पढ़ेंः अनोखी मिसालः अब मुस्लिम शख्स ने बेटी के निकाह में किया गोदान
आरोप है कि वह प्रतिदिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता और उसे खर्चे के लिए पैसे भी नहीं देता था। पीड़िता घर में ही कपड़ों की सिलाई कर घर का खर्च चला रही है। शनिवार को नूरजहां किसी रिश्तेदार की शादी में गई थी। जब वह रात 11 बजे घर लौटी तो पति ने मकान की कुंडी खोलने से साफ इन्कार कर दिया।
यह भी पढ़ेंः UP: इस्लाम छोड़कर हिंदू बनी दामिनी ने घर में बनाया गणेश-लक्ष्मी मंदिर
आरोपी ने कुंडी नहीं खोली तो पत्नी को पड़ोसी के घर पर सोना पड़ा। इसी बात से क्षुब्ध होकर पत्नी अपने पति से तलाक मांग रही थी, मगर वह उसके साथ मारपीट कर रहा था। सोमवार को वह आरोपी की शिकायत करने थाने पहुंची। इस बीच पति भी थाने में पहुंच गया।
तभी पत्नी ने पति से तीन बार तलाक बोलने के लिए कहा, लेकिन उसने इन्कार कर दिया। जब आरोपी ने तलाक नहीं दिया तो नूरजहां ने खुद ही आशु को पुलिस के सामने ही तीन बार तलाक.. तलाक.. तलाक.. कह दिया।
नूरजहां ने कहा कि पति इस तलाक को माने या न माने, लेकिन यह तलाक उसके लिए मान्य है। बाद में नूरजहां ने थाने में शिकायत कर इस तलाक को मान्यता देने की गुहार लगाई।
थानाध्यक्ष हरिदयाल यादव का कहना है कि पता चला है कि एक महिला ने थाने में पति से तलाक लेने और मारपीट करने की तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।