गिरफ्त में रियल एस्टेट एजेंट, 64 लाख से अधिक कैश व करोड़ों की ज्वैलरी जब्त
कैश के अलावा पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने 1,06,57,235 कीमत के गहने भी बरामद किए हैं। जब्त की गई रकम में 11,34,000 रुपए के नए नोट शामिल हैं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी के बाद देशभर से ब्लैक मनी मिलने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में पुलिस और आयकर विभाग की टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने सुखबीर शौकीन नाम के रियल एस्टेट एजेंट से 64,84,000 रुपए जब्त किए हैं। जब्त की गई रकम में 11,34,000 रुपए के नए नोट शामिल हैं।
Delhi: Unaccounted cash worth Rs 64,84,000 seized from real estate agent Sukhbir Shokeen, out of which Rs 11,34,000 is in Rs 2000 notes
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
कैश के अलावा पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने 1,06,57,235 कीमत के गहने भी बरामद किए हैं। मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध रविंद्र यादव ने बताया कि शौकीन के घर पर मोटी रकम होने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग ने शौकीन के रंगपुरी नई दिल्ली स्थित कंपनी के ऑफिस में सर्वे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सर्वे में और भी रकम सामने आ सकती है।
Jewellery worth Rs 1,06,57,235 also recovered during joint action of Income Tax Dept & Inter State Crime Cell, Delhi Police.Enquiry underway
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
इससे पहले बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करोल बाग के एक होटल से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए थे। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई रकम हवाला कारोबारियों की है।
50 लाख के नए नोट लेकर फरार हुई युवती का नहीं मिल रहा सुराग
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चार से पांच लोग करोल बाग के एक होटल में ठहरे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। पुलिस ने जब होटल के कमरे की तलाशी ली तो उन्हें 500 और 1000 के 3.25 करोड़ रुपये मिले। कमरे में मौजूद लोगों से पकड़ी गई रकम के बारे में पूछा गया संतोषजनक जवाब नहीं मिला इसके बाद पुलिस ने पैसा सीज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।