Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्त में रियल एस्टेट एजेंट, 64 लाख से अधिक कैश व करोड़ों की ज्वैलरी जब्त

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 08:08 AM (IST)

    कैश के अलावा पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने 1,06,57,235 कीमत के गहने भी बरामद किए हैं। जब्त की गई रकम में 11,34,000 रुपए के नए नोट शामिल हैं।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी के बाद देशभर से ब्लैक मनी मिलने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में पुलिस और आयकर विभाग की टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने सुखबीर शौकीन नाम के रियल एस्टेट एजेंट से 64,84,000 रुपए जब्त किए हैं। जब्त की गई रकम में 11,34,000 रुपए के नए नोट शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैश के अलावा पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने 1,06,57,235 कीमत के गहने भी बरामद किए हैं। मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध रविंद्र यादव ने बताया कि शौकीन के घर पर मोटी रकम होने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग ने शौकीन के रंगपुरी नई दिल्ली स्थित कंपनी के ऑफिस में सर्वे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सर्वे में और भी रकम सामने आ सकती है।

    इससे पहले बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करोल बाग के एक होटल से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए थे। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई रकम हवाला कारोबारियों की है।

    50 लाख के नए नोट लेकर फरार हुई युवती का नहीं मिल रहा सुराग

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चार से पांच लोग करोल बाग के एक होटल में ठहरे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। पुलिस ने जब होटल के कमरे की तलाशी ली तो उन्हें 500 और 1000 के 3.25 करोड़ रुपये मिले। कमरे में मौजूद लोगों से पकड़ी गई रकम के बारे में पूछा गया संतोषजनक जवाब नहीं मिला इसके बाद पुलिस ने पैसा सीज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच की टीम ने बरामद किए 7 लाख 92 हजार के नए नोट