Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 हजार का नकली नोट लेकर पहुंचा पेट्रोल पंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 07:54 AM (IST)

    पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले जाली नोट को कंपनी में जमा करने का प्रयास किया था, लेकिन नकली होने के कारण कंपनी में जमा नहीं हुआ।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू की गई नोटबंदी बुरे दौर से गुजर रही है। सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर 2 हजार रुपये का नकली नोट चलाने के प्रयास में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंप मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी शख्स मध्यप्रदेश का रहने वाला है और गुरुग्राम में एक आरओ कंपनी में तकनीशियन का काम करता है। आरोपी पालम विहार मोड़ स्थित एचपी पंप पर मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने आया था। उसने 100 रुपये का पेट्रोल भरवाया व कर्मचारी को 2 हजार रुपये का नोट दिया।

    वकील के ऑफिस से 13.65 करोड़ बरामद, नोट गिनने की मशीनें भी मिलीं

    कर्मचारी को शक हो गया और वह 2 हजार का नोट पंप के मैनेजर को दिखाने के लिए ले गया। मैनेजर मनोज कुमार ने दूसरे नोट से मिलान किया तो उसमें अंतर दिखा जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 2 हजार के जाली नोट को कब्जे में लिया और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

    नोटबंदी का असर, मुश्किल दौर में हस्तशिल्प उद्योग

    पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले जाली नोट को कंपनी में जमा करने का प्रयास किया था, लेकिन नकली होने के कारण कंपनी में जमा नहीं हुआ। नुकसान को देखते हुए उसने पेट्रोल पंप पर चलाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे यह नोट किसी ग्राहक से मिलाा था।