Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील के ऑफिस से 13.65 करोड़ बरामद, नोट गिनने की मशीनें भी मिलीं

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 12:47 PM (IST)

    जब क्राइम ब्रांच की टीम टी एंड टी के दफ्तर में पहुंची तो हैरान रह गई कि नोटों को रखने के लिए प्रथम तल स्थित लॉ दफ्तर के भीतर ही अलग गोदाम बना रखा था।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के विभिन्न हिस्सों की भांति दिल्ली में भी बंद हो चुके नोटों और नए नोटों की बड़ी खेप मिलनी आरंभ हो गई हैं। दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक लॉ फर्म के दफ्तर पर छापेमारी कर करीब 13.65 करोड़ रुपये बरामद हुए, ज‌िसमें 2.60 करोड़ रुपए के नए नोट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे। तस्वीरों से साफ है ​कि नोटों को अलमारी में ठूंसकर रखा गया था। एसीपी संजय शहरावत ने बताया कि हमें छापेमारी में 13.65 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, जिसमें ढाई करोड़ के नए नोट हैं।

    ग्रेटर कैलाश छापेमारी मामला : 160 करोड़ रुपये उगल चुका है यह वकील

    पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्म के आश्रम और गुड़गांव के ठिकानों पर भी छापा मारा। देर रात तक फर्म के मालिक के छतरपुर स्थित घर पर छापेमारी जारी थी। सूत्रों के मुताबिक करीब 20 दिन पहले ऑफिस में आयकर विभाग ने छापा मारा था। उस समय 1.25 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

    दिल्ली के वकील ने आलमारी में रखे थे करोड़ों के नोट, देखें तस्वीरें

    वहीं, क्राइम ब्रांच के सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि छापे में पैसे गिनने वाली दो मशीनें भी बरामद हुई हैं। आयकर विभाग और प्रवर्तन विभाग ने केस दर्ज कर लिया है।

    क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गेट्रर कैलाश के आर 89 के प्रथम तल पर स्थित लॉ फर्म टी एंड टी के दफ्तर में करोड़ों रुपये कालाधन छुपाने की जानकारी मिली थी, जिन्हें हवाला के जरिये कहीं और भेजा जाना था।

    हिरासत में भेजे गए कालेधन की 'सफेेदी' में शामिल एक्सिस बैंक के 2 मैनेजर

    क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो यह देखकर हैरान रह गई कि नोटों को रखने के लिए प्रथम तल स्थित लॉ दफ्तर के भीतर ही एक गोदाम बना दिया गया था। इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ गार्ड द्वारा की जा रही थी। छापेमारी के दौरान मौके पर केवल गार्ड मिला।

    गोदाम में 100, 500 और 2000 के नए और पुराने नोट आलमारियों के साथ ही ट्राली बैगों में रखे मिले। लगभग 10 करोड़ में ढाई करोड़ रुपये से अधिक रुपये के नए नोट थे। क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव के मुताबिक फर्म के अन्य ठिकानों पर भी करोड़ों रुपये रखे जाने की सूचना है।

    छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस फर्म के देश के अन्य राज्यों के साथ ही विदेश में भी दफ्तर है। इससे पहले बैंक में जमा करने जा रहे कश्मीरी गेट के एक ज्वैलर्स से दिल्ली पुलिस ने 3.70 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

    सीसीटीवी से करता था निगरानी

    छापेमारी के लिए जब क्राइम ब्रांच की टीम टी एंड टी के दफ्तर में पहुंची तो यह देखकर हैरान रह गई कि नोटों को रखने के लिए प्रथम तल स्थित लॉ दफ्तर के भीतर ही एक अलग गोदाम बना दिया गया था। गोदाम में अलग अलग अलमारियों और बैग में रुपये भरे पड़े थे।

    इनमें एक हजार रुपये के नोटों की कई गड्डियां बड़े करीने से लगाई गई थीं। यही नहीं कई गत्ते भी मिले जिनमें नोट भरे पड़े थे। जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ ही गार्ड के द्वारा की जा रही थी। छापेमारी के दौरान मौके पर केवल गार्ड ही मिला।

    ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं छापे की सूचना लीक तो नहीं हो गई थी। या फिर यह भी हो सकता है कि फर्म के मालिक किसी प्रकार के झमेले से बचने के लिए दूर से ही गोदाम की निगरानी कर रहे हों।