बुराड़ी हत्याकांडः युवती ने गुस्से में कहा था 'तुमसे यह भी नहींं होगा'
बुराड़ी में युवती करुणा की सनसनीखेज हत्या के आरोपी युवक से हुई पूछताछ में नया रहस्योद्घाटन हुआ है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बुराड़ी में युवती करुणा की सनसनीखेज हत्या के आरोपी युवक से हुई पूछताछ में नया रहस्योद्घाटन हुआ है। पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि एकतरफा प्यार में नहीं बल्कि प्यार में धोखा मिलने पर उसने आपा खो दिया था। घटना से एक घंटे पहले वह करुणा से जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर मिला था, जहां उसकी इसी बात को लेकर उससे नोकझोंक हुई थी।
मुलाकात के बाद स्कूल जा रही करुणा को रास्ते में रोककर डराने के लिए पहले उसके बैग पर कैंची से हमला किया। इस पर युवती ने गुस्से में कहा कि उससे यह भी नहीं होगा। करुणा की इस बात ने युवक को इतना आक्रोशित कर दिया कि उसने उस पर कैंची के टुकड़े से 27 बार हमला किया।
बुराड़ी हत्याकांडः 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेंंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2012 से 2015 तक युवती के साथ उसके संबंध थे। वह उससे प्यार करती थी, लेकिन इसके बाद उसने संबंध लगभग खत्म कर लिए थे। वह कभी-कभी करुणा से मिलता था। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तोंं ने उसे जानकारी दी कि करुणा के किसी अन्य युवक के साथ संबंध है और वह उससे मिलती है। इसी बात से वह नाराज था।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र एक सप्ताह पहले करुणा से मिला था और उसने उसका मोबाइल फोन छीनकर सिम निकाल लिया था। सोमवार को सुरेंद्र ने युवती के फोन का सिम अपने मोबाइल मेंं लगाया और उसका वाट्सएप डाउनलोड किया था। वाट्सएप की डीपी पर उसने करुणा एवं मोहित यादव नाम के लड़के की फोटो देखी थी।
सुरेंद्र को करुणा के फेसबुक का पासवर्ड भी पता था। उसने युवती के फेसबुक मैसेंजर पर मोहित के साथ उसकी बातचीत की हिस्ट्री देखी। दोनों के बीच हुई बातचीत को पढ़कर वह आगबबूला हो गया था। प्यार में धोखा उसे बर्दाश्त नहीं हुआ।
यौन उत्पीड़न मामला: एक दिन की न्यायिक हिरासत में अमानतुल्ला खान
मंगलवार को वह घटना से एक घंटे पहले करुणा से सुबह आठ बजे जीटीबी मेट्रो स्टेशन पर मिला। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी बीच करुणा के नंबर पर उसके पिता का फोन आया और वह घर चली गई। सुरेंद्र को पता था कि करुणा रोज नौ बजे स्कूल जाती है। वह संतनगर पहुंचा। उसने जब करुणा को लेबर चौक पर आते देखा तो उसके पास गया। सुरेंद्र हमेशा अपने पास कैंची का टुकड़ा रखता था। गुस्से में करुणा को डराने के लिए कैंची के टुकड़े से उसके बैग पर वार किया। इस पर करुणा ने आवेग मेंं सुरेंद्र पर तंज कसा कि वह यह भी नहीं कर सकता।
करुणा के शब्द सुरेंंद्र को चुभ गए और वह आगबबूला हो गया। गुस्से में उसने करुणा पर एक के बाद एक 27 बार कैंची के टूटे हिस्से से वार कर हत्या कर दी। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने 100 नंबर पर फोन किया था। डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि सुरेंद्र के मोबाइल से कई फोटो और बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद सुरेंद्र ने 100 नंबर पर फोन किया था या फिर किसी और को।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।