Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुराड़ी हत्याकांडः 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 08:32 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली को दहला देने वाला बुराड़ी हत्याकांड में आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी दिल्ली को दहला देने वाला बुराड़ी हत्याकांड में आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 21 साल की युवती का पहले रास्ता रोका और फिर उस पर चाकू से लगातार 27 वार किए थे। आरोपी शख्स का नाम सुरेंद्र है। सुरेंद्र ने युवती पर आखिरी सांस तक वार किया था। यही नहीं कत्ल के बाद उसने युवती का वीडियो भी बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    चश्मदीदों के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी ने किसी को फोन किया और कहा कि काम हो गया है। लड़की की मौत के बाद इलाके के लोगों ने आरोपी सुरेंद्र को जमकर पीटा। पुलिस के मुताबिक आरोपी, लड़की के पड़ोस में ही कंप्यूटर सेंटर चलाता है। एक प्राइवेट स्कूल में टीचर लड़की करीब 1 साल पहले कंप्यूटर सेंटर में जाती थी

    पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लड़की की किसी और लड़के के साथ अश्लील तस्वीरें देख ली थीं जिससे उसे और गुस्सा या गया। आरोपी का पिता दिल्ली पुलिस में सबइंस्पेक्टर रहा है।

    युवती हत्या करने के मामले में आया नया मोड़, प्रेमी-प्रेमिका के बीच आया 'वो'