बुराड़ी हत्याकांडः 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी
राजधानी दिल्ली को दहला देने वाला बुराड़ी हत्याकांड में आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी दिल्ली को दहला देने वाला बुराड़ी हत्याकांड में आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 21 साल की युवती का पहले रास्ता रोका और फिर उस पर चाकू से लगातार 27 वार किए थे। आरोपी शख्स का नाम सुरेंद्र है। सुरेंद्र ने युवती पर आखिरी सांस तक वार किया था। यही नहीं कत्ल के बाद उसने युवती का वीडियो भी बनाया था।
Delhi: Burari murder case accused sent to four day police custody. He had stabbed a 21-year-old woman 27 times.
— ANI (@ANI_news) September 21, 2016
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
चश्मदीदों के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी ने किसी को फोन किया और कहा कि काम हो गया है। लड़की की मौत के बाद इलाके के लोगों ने आरोपी सुरेंद्र को जमकर पीटा। पुलिस के मुताबिक आरोपी, लड़की के पड़ोस में ही कंप्यूटर सेंटर चलाता है। एक प्राइवेट स्कूल में टीचर लड़की करीब 1 साल पहले कंप्यूटर सेंटर में जाती थी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लड़की की किसी और लड़के के साथ अश्लील तस्वीरें देख ली थीं जिससे उसे और गुस्सा या गया। आरोपी का पिता दिल्ली पुलिस में सबइंस्पेक्टर रहा है।
युवती हत्या करने के मामले में आया नया मोड़, प्रेमी-प्रेमिका के बीच आया 'वो'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।