Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यौन उत्पीड़न मामला: एक दिन की न्यायिक हिरासत में अमानतुल्ला खान

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 08:33 AM (IST)

    दिल्‍ली की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार कर लिया। 'आप' विधायक को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया किया। कोर्ट ने अमानतुल्ला खान को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ उनकी एक रिश्तेदार की शिकायत पर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने अपने पति पर दहेज मांगने और आप विधायक के साथ रिश्ते कायम करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है।

    'आप' विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला को मिलेगी सुरक्षा

    दिल्ली पुलिस को मामले से जुड़ी सीडी और पेन ड्राइव मिली है, जो पीड़ित महिला के परिवार ने पुलिस को दी है। इसमें 'आप' विधायक के बीच हुई बात की रिकॉर्डिंग है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच के बाद पीड़ित महिला का बयान दर्ज कराया था।

    बता दें कि आप पूर्व विधायक अमानतुल्ला खान पर पहले से ही महिला को धमकाने का मुकदमा चल रहा है। अमानतुल्ला खान महिला को धमकाने के मामले में जुलाई 2016 में गिरफ्तार भी किए गए थे। केजरीवाल सरकार ने ओखला से 'आप' विधायक अमानतुल्ला खान पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों को पारिवारिक विवाद बताते हुए उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद खान के बचाव में सामने आए।

    मुश्किल में 'आप' विधायक अमानतुल्ला खान, एसीबी ने भेजा नोटिस