Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा के दोस्त की करतूतः साली को रातभर के लिए किया दरिंदों के हवाले

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 08:48 PM (IST)

    महिला ने दर्ज एफआइआर में कहा है कि आरोपी तीनों युवकों ने उसे जबरन शराब पिलाई और गुरुग्राम के सुनसान जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया।

    जीजा के दोस्त की करतूतः साली को रातभर के लिए किया दरिंदों के हवाले

    नोएडा (प्रवीण विक्रम सिंह)। गुरुग्राम से अगवा कर चलती कार में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला को कार में बैठाने वाला ऑटो चालक कोई और नहीं बल्कि उसके जीजा का दोस्त है। कासना कोतवाली में दर्ज एफआइआर में महिला ने कहा है कि तीन हजार रुपये का झांसा देकर उसे ऑटो चालक ने कार में बैठा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआइआर में घटनास्थल हरियाणा स्थित गुरुग्राम का सुनसान जंगल बताया गया है। वहीं आरोपियों की कार को लेकर असमंजस की स्थिति है। महिला के मुताबिक कार सफेद रंग की स्विफ्ट थी, जबकि ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि कार काले रंग की सेंट्रो थी।

    कार पहचानने के लिए पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर लगे 68 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा गैंगरेप में तीनों आरोपी गिरफ्तार, यूपी पुलिस को मिली कामयाबी

    उल्लेखनीय है कि मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली एक महिला हरियाणा के सोहना, इंडरी मोड़ पर किराए के मकान में अकेली रहती है। वह मंगलवार रात नौ बजे ऑटो में बैठकर गुरुग्राम के एमजी रोड पहुंची थी।

    महिला ने एफआइआर में बताया है कि जिस ऑटो चालक के साथ वह सोहना के इंडरी मोड़ से गुरुग्राम आई, वह उसके जीजा का दोस्त है। ऑटो चालक ने उसे तीन हजार रुपये का झांसा देकर कार सवार तीन युवकों के हवाले कर दिया था।

    महिला ने दर्ज एफआइआर में कहा है कि आरोपी तीनों युवकों ने उसे जबरन शराब पिलाई और गुरुग्राम के सुनसान जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया।

    आरोपी उसे रात भर सड़कों पर घुमाते रहे और मारपीट करते रहे। महिला ने कहा है कि उसे आरोपियों ने चाचा-चाची ढाबा के सामने फेंका और फरार हो गए।

    उसने एक राहगीर की मदद से पुलिस को फोन किया। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक सहित तीन अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

    कोर्ट में दर्ज हुआ महिला का बयान

    महिला ने बुधवार शाम साढ़े चार बजे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज कराए। 15 मिनट तक बंद कमरे में बयान दर्ज कराने के बाद महिला वापस सोहना चली गई। पुलिस उससे लगातार संपर्क में है। बताया जा रहा है कि महिला बयान के दौरान सामूहिक दुष्कर्म वाली बात पर बरकरार है।

    2500 रुपये महिला को देने की कही बात

    कासना पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसकी शादी बीते 14 जून को हुई है। वह हरियाणा का रहने वाला है।

    चालक ने यह भी बताया कि तीन हजार रुपये युवकों से लेने के बाद उसने 500 रुपये खुद लिए थे और 2500 रुपये महिला को दे दिए थे। पुलिस को शक है कि मामले में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले किसी व्यक्ति की संलिप्तता भी हो सकती है।

    गलगोटिया कट से मुड़ी थी कार

    पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि आरोपियों की जिस कार में महिला बैठी थी, वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के रास्ते गुजरी। वहां से वह ग्रेटर नोएडा और गलगोटिया कॉलेज के समीप बने कट से मुड़ कर ओमेगा सेक्टर के चाचा-चाची ढाबे के समीप पहुंची।

    यहीं पर आरोपियों ने महिला को कार से नीचे फेंका और फरार हो गए थे। पुलिस ने रात दो बजे से चार बजे के बीच का फुटेज निकाला है। कुछ संदिग्ध कारों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है।

    डेढ़ से चार बजे का समय महत्वपूर्ण

    पुलिस को महिला की अंतिम लोकेशन रात डेढ़ बजे के करीब गुरुग्राम में मिली है। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। महिला के मुताबिक इसके बाद आरोपी उसे दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर घुमाते रहे। चार बजे के करीब ग्रेटर नोएडा में फेंक गए।