गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा गैंगरेप में तीनों आरोपी गिरफ्तार, यूपी पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं महिला देह व्यापार से तो नहीं जुड़ी है।
नोएडा (जेएनएन)। दिल्ली से सटे गुरुग्राम से अगवा करने के बाद 35 वर्षीय महिला से रात में लगाातर 8 घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले हैं और सामूहिक दुष्कर्म के दौरान इस्तेमाल की गई काले रंगे की सेंट्रो कार भी बरामद कर ली गई है।
Greater Noida (UP): Three accused of raping woman in moving car and throwing her in Greater Noida arrested, car also recovered pic.twitter.com/H2uNgbZ0oI
— ANI UP (@ANINewsUP) June 22, 2017
यहां पर बता दें कि तीन बदमाशों ने गुरुग्राम-सोहना से अगवा करने के बाद महिला से चलती कार में गैंगरेप किया फिर मंगलवार तड़के ग्रेटर नोएडा में कार से फेंक दिया। हैरानी की बात है कि इस दौरान यह कार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घूमती रही और इस बीच कार में सवार तीन लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप करते रहे।
यह भी पढ़ेंः जीजा के दोस्त की करतूतः साली को रातभर के लिए किया दरिंदों के हवाले
वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिला से चलती कार में कथित तौर पर किए गए गैंगरेप मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने चार टीमें गठित की थीं। इन टीमों में सर्विलांस सेल, अपराध शाखा और नागरिक पुलिस की दो टीमें लगाई गई थीं। नोएडा पुलिस गुरुग्राम की पुलिस की भी जांच में मदद ले रही थी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मुताबिक, गुरुग्राम जिले के सोहना से मंगलवार रात एक महिला को कार में बैठाकर तीन लोगों ने उसे शराब पिलाई और फिर पूरी रात चलती कार में उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को ग्रेटर नोएडा में डब्ल्यूएएचओ सोसाइटी के पास चाचा-चाची ढाबे के नजदीक फेंककर भाग गए थे।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में थाना कासना में कार सवार तीन अज्ञात लोगों और एक ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
महिला ने अपने बयान में बताया है कि वह सोहना में एक ऑटो रिक्शा से जा रही थी। ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने तीन हजार रुपए लेकर उसे जबरन सैंट्रो कार में सवार तीन लोगों को सौंप दिया। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं महिला देह व्यापार से तो नहीं जुड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।