Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में छात्राओं से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 10:30 PM (IST)

    एक शख्स लगातार छात्राओं को ताड़ रहा है और जब दोनों छात्राएं जाने लगती हैं तो शख्स उनके पीछे जाता है और छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगता है।

    गुरुग्राम में छात्राओं से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार

    गुरुग्राम [जेएनएन]। साइबर सिटी के नाम से दुनिया भर में मशहूर गुरुग्राम में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक बार फिर पुलिस के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। 16 जून को हरियाणा के सोनीपत से गुरुग्राम आई दो छात्राओं के साथ बीच सड़क छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 16 जून को गुरुग्राम के एमजी रोड पर बने शराब के ठेके से दो छात्राओं ने शराब खरीदी और जब वो वापिस जा रही थीं तो सड़क पर खड़े एक व्यक्ति ने उनसे छेड़छाड़ की। ये पूरी वारदात शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

    वारदात की रात छात्राओं ने गुरुग्राम पुलिस को कोई शिकायत नहीं की। दोनों छात्राओं ने 19 जून को सोनीपत के राई थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया ।

    सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि नीले रंग की टोपी पहने हुए एक शख्स लगातार छात्राओं को ताड़ रहा है और जब दोनों छात्राएं जाने लगती हैं तो शख्स उनके पीछे जाता है और छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगता है। छात्राएं जैसे तैसे अपने आप को बचाकर वहां से निकल जाती हैं और तीन दिन बाद सोनीपत के राई थाने में शिकायत दर्ज कराती हैं।

    जानकारी मिली है कि सोनीपत के राई थाने की पुलिस ने एक रविन्द्र नाम के टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार में लिया है। पिछले एक महीने में गुरुग्राम में महिलाओं से साथ अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है जिससे ना केवल पुलिस के दावों की पोल खुल रही है बल्कि महिलाएं भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। 

    यह भी पढ़ें: स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 10 लड़कियों को कमरे से पकड़ा

    यह भी पढ़ें: पत्नी पर गैरमर्द से संबंध होने का शक था, नफरत बढ़ी तो उठाया खौफनाक कदम