पत्नी पर गैरमर्द से संबंध होने का शक था, नफरत बढ़ी तो उठाया खौफनाक कदम
नई दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति से अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिलशाद गार्डन इलाके में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी विनोद बिष्ट को पुलिस ने 15 घंटे तक अंदर गिरफ्तार करते हुए मामले को सुलझा लिया है। पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए उसने सीने, पेट, हाथ और गर्दन पर चापड़ से 30 वार किए। वारदात के दौरान बेटे ने मां को बचाने का प्रयास किया लेकिन हमले में वह भी घायल हो गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी किसी और चाहती थी। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया एसीपी सीमापुरी हरेश्वर स्वामी के नेतृत्व में एसआइ राहुल, गौरव के अलावा स्पेशल स्टाफ के एएसआइ अशोक राणा आदि की टीम गठित की गई। एक टीम को तुरंत ही पौड़ी, गढ़वाल के लिए रवाना किया गया। इधर, दूसरी टीम उसे दिल्ली में तलाश रही थी।
रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि पी पॉकेट के पास एक पार्क में कोई छिपा हुआ है। टीम ने उसे दबोचा तो पता चला कि वह विनोद है।
आरोपी ने चापड़ को भी पार्क में छिपाकर रखा था। पूछताछ में विनोद ने बताया कि मंगलवार को साप्ताहिक बाजार में विनोद ने रेखा को युवक के साथ बातचीत करते देखा।
इसके बाद उसने हत्या की साजिश रची। रात में उसने शराब पी। इसके बाद सुबह पांच बजे घर लौटा और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस को घटना की सूचना करीब छह बजे मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।