Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माया-अखिलेश के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी उठाए EVM पर सवाल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 07:28 AM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप के बाद अब कांग्रेस पार्टी भी इसमें कूद पड़ी है।

    माया-अखिलेश के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी उठाए EVM पर सवाल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के बाद विपक्षी पार्टियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाते हुए घेरेबंदी तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप के बाद अब कांग्रेस पार्टी भी इसमें कूद पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी ट्वीट करके कहा है कि आगामी महीने अप्रैल महीने में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बजाय बैलेट पेपर के जरिए कराया जाए।

    यह भी पढ़ेंः गोवा व पंजाब चुनाव में झटके के बाद MCD चुनाव में AAP बदलेगी रणनीति

    दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि कई लोग ईवीएम से होने वाले चुनाव पर सवाल उठा रहे हैं ऐसे में अरविंद केजरीवाल से अपील है कि वो निष्पक्ष और निर्विवाद चुनाव के लिए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराएं।

    पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम भी उठा चुके हैं सवाल

    यूपी में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुस्लिम और पिछड़ों को अलग रखकर आर्थिक तरक्की कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपी चुनाव में जीत 403 सीटों वाले प्रदेश में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देकर जीत हासिल की, जहां 19.3 फीसदी मुस्लिम आबादी है। ऐसे में 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे का एक नया और भयावह अर्थ निकलता दिख रहा है।

    यह भी पढ़ेंः  दिल्ली उपचुनावः BJP-AAP व कांग्रेस के पास जनता का मूड भांपने का मौका