सिसोदिया बोले-'मोदी ने किया फैसला, मैं खुद रोऊंगा-जनता को भी रुलाऊंगा'
मनीष सिसोदिया ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे लोगों को रुलाकर खुद ‘घड़ियाली आंसू’ बहा रहे हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। केजरीवाल सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि आम आदमी चैन की नींद नहीं मौत की नींद सो रहा है उसके लिए कौन जिम्मेदार है?
500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के केंद्र के फैसले का विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में जंतर-मंतर से संसद तक रैली निकाली, जिसमें सरकार के कई मंत्री और पार्टी के नेता शामिल हुए। रैली शुरू करने से पहले सिसोदिया ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे लोगों को रुलाकर खुद ‘घड़ियाली आंसू’ बहा रहे हैं।
'मोदी-मोदी' पर बिफरे केजरीवाल बोले- 'ये देखिये मोदी भक्तों की सरेआम गुंडागर्दी'
यहां पर याद दिला दें कि मनीष सिसोदिया और उनके कैबिनेट सहयोगी कपिल मिश्रा को मंगलवार को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब उन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ जंतर-मंतर से संसद तक रैली निकालने की कोशिश की थी।
इसके पहले मनीष सिसोदिया ने रैली के दौरान एक सभा को भी संबोधित किया था। मनीष सिसोदिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी निजी और राजनीतिक जिंदगी में जो कुछ किया है, उस वजह से हम उन्हें पसंद नहीं करते। ये नोटबंदी नहीं नोट-बदली है।
...जब नोटबंदी के समर्थन में सड़क पर उतर आए सैकड़ों मोदी
कश्मीर में आतंकवादियों के पास 2000 रुपए के नोट बरामद हुए हैं। आतंकवादियों को वे नोट कहां से मिल रहे हैं? या तो आपको खामियों का पता ही नहीं है, या आप इसमें शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि न तो आतंकवादियों को पैसे मिलने रुके, न ही जाली नोट बंद हुए और न ही कालाबाजारी, बंद तो गरीब लोगों की सांसें हुई हैं। देश का पीएम दिनभर कपड़े बदलता है और आम आदमी कतार में खड़ा है।
सिसोदिया ने कहा कि मोदी ने फैसला कर लिया है कि खुद रोऊंगा और जनता को भी रुलाऊंगा। जनता को आपके आंसू नहीं चाहिए, वह नोटबंदी के फैसले की वापसी चाहती है। मंच पर बैठकर रोने वाला प्रधानमंत्री देश को कमजोर बना रहा है, बात-बात पर रो देता है, हम को भी पता है आंसू घड़ियाली है, नौटंकी है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उस व्यक्ति के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी, जिसकी नजफगढ़ में एक बैंक के बाहर कतार में खड़े रहने के दौरान मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया- मोदीजी, कितनी मौतों के बाद आपको अहसास होगा कि आपके लक्षित हमले के कारण गरीब लोग मर रहे हैं न कि अमीर आदमी।। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि छह घंटे कतार में खड़े रहने के बाद सतीश बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।