Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भी नहीं संभले तो घातक होंगे 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे: केसी त्यागी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Mar 2017 05:21 PM (IST)

    केसी ने कहा कि अगर गैर भाजपाई दल अब भी नहीं चेते तो 2019 के लोकसभा चुनाव में और भी घातक नतीजों के लिए तैयार रहें।

    अब भी नहीं संभले तो घातक होंगे 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे: केसी त्यागी

    गाजियाबाद [राज कौशिक]। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता केसी त्यागी का कहना है कि गैर भाजपाई दल अगर अब भी नहीं संभले तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ऐसे ही परिणामों के लिए तैयार रहें।

    दैनिक जागरण से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की तरह गैर भाजपाई दलों की एकता की कोशिश जदयू ने की थी। वो हो गई होती तो पीएम मोदी के विजय रथ को रोका जा सकता था। त्यागी ने कहा हमारी कोशिश थी कि सपा व कांग्रेस के साथ ही बसपा व रालोद भी महागठबंधन का हिस्सा बनें मगर ऐसा नहीं हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव में उस वंचित समाज को आकर्षित किया, जिसे सपा, बसपा व वामपंथी दल अपनी निजी पूंजी समझते रहे हैं। आरक्षण की पैरवी कर राजनीति करने वाले दलों को समझना होगा कि मंडल कमीशन किसी खास जाति समूह के लिए नहीं था। उसकी रिपोर्ट सभी पिछड़े वर्गों की सत्ता में भागेदारी की बात करती थी। इन दलों को जाति विशेष के स्थान पर सभी पिछड़ी जातियो की चिंता करनी होगी।

    यह भी पढ़ें: 'EVM पर भरोसा नहीं तो दिल्ली में 67 सीटों पर फिर वोटिंग करा लें केजरीवाल'

    त्यागी ने कहा पीएम मोदी ने इन जातियो में एक स्थान बना लिया है, जिसके परिणामस्वरूप भाजपा को यूपी में प्रचंड बहुमत मिला है। सिर्फ ये कह कर विपक्षी लोग अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते कि यूपी में भाजपा ने धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा लिया। ये कोशिश बिहार में भी भाजपा ने की थी मगर वहां गैर भाजपाई नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में था जो सबको साथ लेकर चल रहे थे।

    नीतीश ने बिहार में कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाई तो किसी श्मशान या मंदिर को भी बिना चारदीवारी के नहीं छोड़ा। अति पिछड़ो का कोटा तय कर उन्हें लाभ दिया गया। केसी ने कहा कि अगर गैर भाजपाई दल अब भी नहीं चेते तो 2019 के लोकसभा चुनाव में और भी घातक नतीजों के लिए तैयार रहें। ये दल पहले अपने अंदर एकता स्थापित करें और फिर बाद में एक दूसरे के साथ एकता बनाएं।

    यह भी पढ़ें: मुस्लिम युवा बोले- पीएम मोदी को दूध से नहलाएंगे तब भी कम है, सरकार से है आस

    यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव में EVM का होगा इस्तेमाल, 22 अप्रैल को वोटिंग, 25 को मतगणना

    जदयू नेता ने कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन धरातल पर नहीं था। कांग्रेस ने 108 सीटें मांगी मगर उसके पास 108 उम्मीदवार तक नहीं थे। 18 सीटों पर सपा प्रत्याशी भी लड़े और कांग्रेस के भी। 15 सीटों पर कांग्रेस को सपा ने ही प्रत्याशी दिए। केसी ने कहा कि विपक्ष एकता के अभाव में हारा है। ईवीएम को दोष देकर कोई दल दोषमुक्त नहीं हो सकता।