'EVM पर भरोसा नहीं तो दिल्ली में 67 सीटों पर फिर वोटिंग करा लें केजरीवाल'
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी व दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठा बताते हुए कहा कि 'आप' की सरकार सिर्फ दिखावे की सरकार है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। पंजाब और गोवा में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी ने EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर संदेह जाहिर करते हुए आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।
अब भाजपा ने EVM में गड़बड़ी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर संदेह है तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिन 67 सीटों पर पार्टी को जीत मिली है वहां फिर से चुनाव करवा सकते हैं।
If Kejriwal ji does not have faith in EVMs then let us have re polling on the 67 assembly seats he won-Manoj Tiwari,BJP pic.twitter.com/jWhrKSXQoE
— ANI (@ANI_news) March 14, 2017
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी व दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठा बताते हुए कहा कि 'आप' की सरकार सिर्फ दिखावे की सरकार है। 'आप' ने एमसीडी के फंड को रोकने की कोशिश की है। तिवारी ने कहा निगम चुनाव में भाजपा नए चेहरों को उतारेगी और उम्मीदवार का चयन करते वक्त पार्टी उम्मीदवार के परिजनों को टिकट नहीं देगी।
यह भी पढ़ें: 'आप' के साथ आई कांग्रेस, निगम चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से करवाने की मांग
इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि 'यूपी में भी नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर से होते हैं, दिल्ली एमसीडी (MCD) के चुनाव भी बैलेट पेपर से कराये जा सकते हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और निगम चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी उसकी है लेकिन इसके लिए उपराज्यपाल की मंजूरी चाहिए होगी। दिल्ली में अप्रैल-मई के महीने में तीनों नगर निगम में चुनाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: EVM को लेकर विरोध बढ़ा, SP-AAP समेत आधा दर्जन दलों ने उठाए सवाल
बता दें कि पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को 117 में से 22 सीटें मिली जबकि गोवा में 40 सीटों में से एक भी सीट पर उसको जीत नहीं मिली और उसके सीएम उम्मीदवार तक चुनाव हार गए। अब आम आदमी पार्टी नेता EVM से होने वाले चुनाव पर सवाल उठा रहे हैं, हालांकि इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को EVM पर सवाल उठाकर दोबारा बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी जिसको चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।