Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीः अब LG ने भी की अरविंद केजरीवाल की तारीफ, बताया 'जेंटलमैन'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 05:29 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार सार्वजनिक मंच से भी उपराज्यपाल की तारीफ कर चुके हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग केे बीच राजनीतिक खींचतान से हर कोई वाकिफ है, लेकिन दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार सार्वजनिक मंच से भी उपराज्यपाल की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, पहली बार नजीब जंग ने कहा है कि 99 फीसद मामलों में ही केजरीवाल सरकार से सहमत रहते हैं, महज एक फीसद मामलों में ही असहमति होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के फैसलों के रास्ते में नहीं आताः उपराज्यपाल

    इसे उपराज्यपाल के बड़े बयान के रूप में देखा जा रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि केजरीवाल अक्सर केंद्र सरकार और एलजी पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन जंग का कहना है कि वह AAP सरकार के फैसलों के रास्ते में नहीं आते।

    केजरीवाल के 'Talk to AK' कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने लगाया गंभीर आरोप

    अब हो रहींं चीजें आसान

    नजीब जंग के मुताबिक, दिल्ली ने बिना किसी समस्या के 25 सालों तक काम किया है। चुनी हुई नई सरकार से बहुत सारी उम्मीदें थीं, सरकार को भी खुद से बहुत उम्मीदें थीं। युवाओं का उत्साह चरम पर था। अब मुझे दिख रहा है कि चीजें आसान हो रही हैं।

    कांग्रेस नेता बोले- '8 नवंबर से पहले ही BJP ने ठिकाने लगा दिए थे पैसे'

    उपराज्यपाल ने केजरीवाल से व्यक्तिगत तालमेल अच्छा बताया

    अरविंद केजरीवाल से अपने व्यक्तिगत संबंधों पर उपराज्यपाल का कहना है कि हमारा व्यक्तिगत तालमेल बहुत अच्छा है। मुझे वह जेंटलमैन लगते हैं। फाइलों पर हमारे बीच बहुत ज्यादा असहमति होने के बाद भी मेरी उनसे कभी बहस नहीं हुई।

    Whatsapp पर विवादित मैसेज-'दुकान खोलने वालेे राष्ट्रभक्त, बंद करने वाला देशद्रोही'

    आड-इवन पर भी AAP सरकार की तारीफ कर चुके हैं जंग

    यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है। इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लागू किए गए ऑड-ईवन फार्मूले को साहस भरा कदम बताया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिल्ली में एक साल तक राष्ट्रपति शासन रहा, लेकिन वे ऑड-ईवन लागू करने का साहस नहीं कर पाए थे।

    ‘भारत माता की जय’ पर उपराज्यपाल को मिला था केजरीवाल का साथ

    वहीं, उप राज्यपाल नजीब जंग के साथ अक्सर मतभेद रखने वाली आप ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के बारे में उनकी ‘साहसिक’ टिप्पणी के लिए तारीफ की थी। नजीब जंग ने कहा था कि ‘भारत माता की जय’ का मुद्दा गढ़ा गया है और लोगों पर इसे बोलने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता है।