Whatsapp पर विवादित मैसेज-'दुकान खोलने वालेे राष्ट्रभक्त, बंद करने वाला देशद्रोही'
विवादित वाट्सएप के बाद नोएडा व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के समर्थन में दो घंटे अधिक दुकान खोलने की बात कह दी है।
नोएडा (कुंदन तिवारी)। '28 नवंबर को भारत बंद में मेरा सहयोग नहीं है। जो भी दुकान व शॉपिंग मॉल बंद रखेगा। भविष्य में मैं उसके यहां से कुछ नहीं खरीदूंगा। मैं देश व अपनी संतान के भविष्य के लिए कालेधन व भ्रष्टाचार दूर करने की प्रधानमंत्री की मुहिम में उनके साथ हूं। यदि आप भी प्रधानमंत्री के साथ हैंं, तो इसे अपने मित्रों से शेयर करें।'
इस विवादित वाट्सएप के बाद नोएडा व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के समर्थन में दो घंटे अधिक दुकान खोलने की बात कह दी है, यानी प्रतिदिन सुबह नौ बजे खुलने और रात आठ बजे बंद होने वाली दुकानों को 28 नवंबर को रात दस बजे तक खोला जाएगा।
99 फीसद मामलों में AAP सरकार से सहमत जंग बोले- 'केजरीवाल हैं जेंटलमैन'
इस वाट्सएप से बाजारों में अफरातफरी का माहौल हो गया है, क्योंकि व्यापारी अब दबी जबान में कह रहे हैंं कि कालेधन व भ्रष्टाचार की प्रधानमंत्री मुहिम का विरोध कौन करेगा? उसे लोग राष्ट्रद्रोही व समर्थन करने वाले को राष्ट्र भक्त मानेंगे।
हालांकि इस वाट्सएप के बाद कोई भी व्यापारी नेता खुद बाजार बंद कराने की पहल करना नहीं चाहता है। सभी नेता अपने प्रांतीय अध्यक्ष के आदेश आने का इंतजार करने में जुटे हैं। इस मामले पर सभी अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता बोले- '8 नवंबर से पहले ही BJP ने ठिकाने लगा दिए थे पैसे'
उधर, किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल ने भी अभी तक किसी भी बाजार को बंद कराने का नहीं दावा किया है और न ही पहल शुरू की है। ऐसे में नोट बंदी के विरोध में 28 नवंबर को भारत के बाजार व शॉपिंग माल बंद हो पाएंगे या नहीं, इस पर संशय खड़ा हो गया है। ऐसे में व्यापारियों के बीच ही असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।