JNU: छात्र नजीब के मुद्दे पर राजनाथ सिंह के आवास पर होगा प्रदर्शन
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर मामला गरमाता जा रहा है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। जेएनयू छात्र नेता जेएनयू प्रशासन और सरकार की मिली भगत का आरोप लगाते हुए आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे। आज दोपहर दो बजे होने वाले प्रदर्शन में लापता छात्र नज़ीब के माता-पिता भी शामिल होंगे।
यहां पर बता दें कि कल यानी शनिवार को जेएनयू के छात्रों ने गृहमंत्रालय के सामने प्रदर्शन करने का प्रयास किया था। इस दौरान पुलिस ने सख्ती बरतते हुए छात्रों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद छात्रों को संसद मार्ग थाने पर रखा गया, जहां बाद में सभी छोड़ दिया गया।
नजीब को खोजने के लिए SIT बनी, देशद्रोह के आरोपी छात्र गरमा रहे माहौल
एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) प्रमुख एमके मीणा ने बताया है कि इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी। ये प्रदर्शन जेएनयू के ही एक छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के विरोध में होने वाला था।
वहीं, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन और गृह मंत्रालय इस मसले पर टालमटोल कर रहा है, जबकि नजीब को गायब एक सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है।
गौरतलब है कि जेएनयू छात्रों द्वारा कुलपति जगदीश कुमार समेत 10 लोगों को बंधक बनाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने आदेश पर जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।
JNU: छात्र नजीब को तलाश के लिए बनेगी SIT, राजनाथ सिंह ने दिए आदेश
8 दिनों से लापता बायोटक्नॉलिजी के छात्र नजीब अहमद को लेकर जेएनयू में काफी आंदोलन चला। इस दौरान छात्रों ने वीसी जगदीश कुमार और अधिकारियों को बंधक भी बनाया था। इस बीच नजीब की मां फातिमा और बहन सद्दाफ मुशर्रफ ने भी नजीब के लिए जेएनयू को दस्तक दी। मां का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं बहन ने बड़ी दिलेरी से अपनी बात रखी।
सद्दाफ के मुताबिक, मुझे थाने से फोन आया कि एक शव मिला है और हमें पहचान के लिए आना होगा कि क्या वह नजीब का शव है। सौभाग्यवश ऐसा नहीं था। रेक्टर ने मुझे बोला कि कहीं कुछ भी होता है तो उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं और कहा कि वह मुझसे अदालत में मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।