JNU: छात्र नजीब को तलाश के लिए बनेगी SIT, राजनाथ सिंह ने दिए आदेश
जेएनयू में पांच दिन से लापता छात्र नजीब अहमद का पता नहीं चलने पर आक्रोशित छात्रों ने कुलपति को बंधक बना लिया है। इस घटना के बाद गृहमंत्रालय सक्रिय हो गया है। राजनाथ सिंह खुद जेएनयू प्रबंधन के संपर्क में हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का सुराग नहीं मिल सका है, लेकिन पिछले 20 घंटे से इसे लेकर आक्रोशित छात्रों ने घेराव खत्म कर दिया है। हालांकि, एडमिन ब्लॉक के बाहर छात्र खड़े हैं।
वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि वह छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन करे और छात्र को जल्द से जल्द तलाशे।
गृह मंत्रालय के दफ्तर में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। यहां पर हुई बैठक में राजनाथ सिंह की ओर से कहा गया कि पुलिस कमिश्नर छात्र की तलाश के एसआइटी टीम का गठन करें।
वहीं, पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 15 तारीख को नजीब अहमद की मां ने शिकायत दी थी। इसके बाद सारे SSP को भी सूचित किया गया है। छात्र मोबाइल छोड़ कर गया है। बहुत लोगों के बयान लिए गए हैं।
इससे पहले जेएनयू कैंपस में बुधवार की रात से कुलपति समेत दस लोगों को बंधक बना लिया। छात्रों ने जेएनयूू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर, इस मामले को गृहमंत्रालय ने संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस से पूरी रिपोर्ट तलब की थी।
वहीं, आज सुबह कुलपति की छात्रों से शांति की अपील बेअसर रही। कुलपति ने छात्रों से आग्रह किया था कि बंधक बनाए गए लोगों में कई गंभीर बीमारी की चपेट में हैं, इसलिए उन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए। वहीं, छात्र अपनी मांगों को लेकर अडिंग रहे। उन्हाेंने कुलपति की एक नहीं सूनी।
बता दें कि JNU का माहौल बुधवार रात उस समय गरमा गया, जब स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र नजीब अहमद के लापता होने पर नाराज छात्रों ने रात भर हंगामा किया।
कल देर शाम वाइस चांसलर और दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव शुरू किया गया था। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है, हालांकि वीसी (वाइस चांसलर) ने देर रात ये बयान दिया था कि लापता छात्र को ढूंढने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की और मामले पर पूरा ब्रीफ लिया था।
गौरतलब हो कि स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद शनिवार से कथित तौर पर लापता है। उसके लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था। छात्र के अभिभावकों से मिली शिकायत के बाद वसंत कुंज उत्तर थाना में एक व्यक्ति के अपहरण और गलत तरीके से कैद कर रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
यूं हुआ हंगामा
JNU में छात्र नजीब के मामले को लेकर देर शाम जेएनयू छात्रसंघ के नेतृत्व में आक्रोशित छात्रों ने जेएनयू कुलपति प्रो.एम जगदीश कुमार, रेक्टर वन प्रो.चिंतामणि महापात्र, रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारियों को प्रशानिक भवन में बंद कर दिया और बाहर बैठ गए थे।
उधर, एबीवीपी के नेता सौरभ कुमार शर्मा ने कहा था कि 9 फरवरी के बाद उमर खालिद और अनिर्बान जेएनयू कैंपस में ही मिले थे। ऐसे में छात्रों की मांग है कि प्रशासन को नजीब की खोज के लिए जेएनयू कैंपस में प्रोफेसर के आवास की भी खोजबीन करनी चाहिए।
सौरभ ने बताया कि इस पूरे मामले का राजनीतिकरण न करके यहां शैक्षणिक कार्य को बढ़ाया जाए, जिससे छात्रों के बीच तनाव कम हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।