Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुराड़ी हत्याकांडः पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेगी दिल्ली सरकार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 08:47 PM (IST)

    बुराड़ी मेंं पिछले दिनोंं सरेआम हुई युवती करुणा की हत्या के मामले मेंं दिल्ली सरकार ने युवती के परिजनोंं को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। बुराड़ी मेंं पिछले दिनोंं सरेआम हुई युवती करुणा की हत्या के मामले मेंं दिल्ली सरकार ने युवती के परिजनोंं को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंंद्र जैन ने कहा है कि सरकार करुणा के परिजनोंं के साथ है। जैन ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को करुणा के परिजनों ने सत्येंंद्र जैन से मुलाकात की। जैन ने कहा कि इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया कि दिल्ली मेंं अपराधियोंं के मन मेंं किसी का भी डर नहींं रह गया है। उन्होंंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस का ज्यादातर वक्त विधायकोंं का पीछा करने मेंं गुजर जाता है।

    बुराड़ी हत्याकांडः युवती ने गुस्से में कहा था 'तुमसे यह भी नहींं होगा'

    सत्येंंद्र जैन ने कहा कि देश की राजधानी मेंं दिन पर दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। जरूरत है कि दिल्ली पुलिस अपनी कार्यशैली मेंं बदलाव लाए। जनता की शिकायत सुनी जाएं। मगर अभी तक पुलिस के व्यवहार मेंं बदलाव नहींं दिखाई दिया है।

    कम उम्र के लड़कों पर रहती थी महिला की नजर, करती थी गंदी बात

    गौरतलब है कि 20 सितंबर को बुराड़ी के संंतनगर मेंं 34 साल के एक शख्स ने 21 साल की युवती करुणा को बीच सड़क पर कैंंची से गोद दिया। लड़की को बेहद गभीर हालत मेंं आइएसबीटी स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंंटर मेंं भर्ती कराया गया, जहा डॉक्टरोंं ने उसे मृत घोषित कर दिया।