Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुले में शराब पीना पड़ सकता है महंगा, सख्त हुई दिल्ली सरकार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 03:58 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने खुले में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। डिप्टी सीएम सिसोदिया की माने तो आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली सरकार ने खुली जगह पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। सरकार की सख्ती जारी है और आबकारी विभाग ने इस मामले में अब तक 210 लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। अभियान पिछले 6 दिनों से चल रहा है। खुले में शराब पीने के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों से सामने आए हैं।

    एक्शन में ग्लोब मास्टर, वायु सेना की मदद से शहरों में पहुंचाए जा रहे हैं नोट

    गौरतलब है खुले में शराब पीने वालों को चेतावनी देते हुए डिप्टी सीएम पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली में अब कोई भी खुले में शराब नहीं पी सकेगा। उन्होंने खुले में शराब पीना आबकारी नियमों के विरुद्ध बताया। डिप्टी सीएम सिसोदिया की माने तो आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।

    रेडियो और अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि सरकार ने नियम को मजबूती से लागू किया है। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा-40 के तहत कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए लोगों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाता है। मामले में दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को चिट्ठी लिखकर मोबाइल मजिस्ट्रेट मुहैया करवाने की भी अपील की थी।

    दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा