एक्शन में ग्लोब मास्टर, वायु सेना की मदद से शहरों में पहुंचाए जा रहे हैं नोट
बैंकों में नोट पहुंचाने के लिए एयरफोर्स की मदद ली गई है। इसके लिए विमान ग्लोब मास्टर का इस्तेमाल किया गया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नोट बंदी के बाद बने हालात पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नोटों की कमी का हल निकालने के लिए अब सेना की मदद ली गई है। नए नोट पहुंचाने के काम में वायु सेना के विमान ग्लोब मास्टर की मदद ली जा रही है।
ग्लोब मास्टर नए नोटों को लेकर विभिन्न शहरों में जा रहा है, जहां आज रात तक नोट पहुंचा दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब बैंक खुलेंगे तो नोटों की किल्लत कम होगी और हालात बेहतर होंगे।
दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा
इससे पहले देशभर में नगदी की किल्लत और एटीएम मशीनों के ठीक से काम ना करने के चलते केंद्र सरकार ने रविवार रात घोषणा की थी कि अब लोग बैंकों और एटीएम से ज्यादा पैसे निकाल पाएंगे। सरकार ने एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है।
दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा
वहीं एटीएम से भी लोग एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे। सरकार से मिली राहत के बीच सोमवार को देशभर में गुरु पर्व की छुट्टी होने के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहे। हालांकि लोग एटीएम से अब भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन कई जगह एटीएम्स पर भी बोर्ड टंगे नजर आए कि कैश नहीं है और जहां कैश है वहां लंबी लाइने लगी हैं। खासतौर पर उत्तर भारत में गुरु पर्व के चलते बैंक बंद हैं।
कैश ना मिलने के चलते लोगों का गुस्सा भड़कने लगा है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बैंक खुसे रहे लेकिन आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा देशभर के बाजारों में भी शादी के सीजनके बावजूद रौनक नजर नहीं आ रही है। देश के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई परेशान हैं और सड़कों पर दौड़ने वाले ट्रकों के पहिये थम गए हैं।
'कानून व्यवस्था बिगड़ने से पहले संभल जाएं पीएम मोदी, वापस लें नोटबंदी का फैसला'
सरकार ने बढ़ाई नगदी निकासी की सीमा
पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने के बाद सरकार ने आम लोगों को नकदी मुहैया कराने को एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है।
सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन के माध्यम से कैश उपलब्ध कराने का निर्देश बैंकों को दिया है। रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया है और इसकी आपूर्ति देशभर की बैंक शाखाओं में की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।