दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा
ATM से पैसे निकालने गए किन्नर को उस वक्त गुस्सा आ गया जब घंटों लाइन में लगने के बाद उसका नंबर नहीं आया। विरोध में उसने गुस्से में कपड़े उतार दिए।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में एटीएम के पास लगी लाइन में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब एक किन्नर ने गुस्से में कपड़े उतार दिए। कपड़े उतारने के बाद किन्नर ने हंगामा किया वह एटीएम के बाहर भीड़ देखकर परेशान था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने समझा-बुझाकर उसे कपड़े पहनाए और थाने ले गए। इसके बाद दूसरे एटीएम से उसके लिए पैसे निकलवाए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे मयूर विहार फेज-3 स्थित एक एटीएम पर किन्नर रुपये निकालने आया था। एटीएम चालू नहीं हुआ था और भीड़ भी काफी थी। थोड़ी देर तक वह सरकार को कोसता रहा। फिर वह गाली-गलौज करने लगा। लोगों ने टोका तो उसने हंगामा शुरू कर दिया और अपने कपड़े उतार दिए।
वीडियो संदेश से जानें, किस मुद्दे पर माया-मुलायम के साथ आए केजरीवाल?
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियो ने तुरंत थाने को सूचना दी। इसके बाद थाने से इंस्पेक्टर मालती को घटनास्थल पर भेजा गया। महिला इंस्पेक्टर ने समझा-बुझाकर किन्नर को शांत करवाया। बाद में रुपये दिलवाकर उसे समझाने के बाद छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल का कहना है कि किन्नर लाइन में घुसना चाहता था। इसका लोगों ने विरोध किया। इसी वजह से उसने हंगामा किया।
'कानून व्यवस्था बिगड़ने से पहले संभल जाएं पीएम मोदी, वापस लें नोटबंदी का फैसला'
लोगों की शिकायत है कि कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी पैसे नहीं मिल रहे हैं। छुट्टी का पूरा दिन लाइन में लगे हुए ही बीत गया। दिल्ली में जगह-जगह एटीएम पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। देशभर में लोग रुपये निकालने के लिए एटीएम, डाकघर के आगे लाइन में लगे हुए हैं। रविवार का दिन होने के चलते आज कुछ ज्यादा ही भीड़ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।