Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू छात्र नजीब का नहीं मिला सुराग, राष्ट्रपति से मिले सीएम केजरीवाल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 08:53 PM (IST)

    जेएनयू छात्र नजीब के लापता होने का मामला अब सियासी रंग भी लेता नजर आ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। जेएनयू छात्र नजीब अहमद को लापता हुए 20 दिन से अधिक बीत चुके हैं। नजीब को खोजने में दिल्ली पुलिस अब तक नाकाम साबित रही है। लापता छात्र को खोजने में पुलिस ने शनिवार को 9 छात्रों से पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने लापता नजीब के बारे में कोई भी सूचना देने वाले को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू छात्र नजीब के लापता होने का मामला अब सियासी रंग भी लेता नजर आ रहा है। नजीब के परिजन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिल मदद की गुहार लगा चुके हैं और आज इसी मुद्दे को लेकर सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्र्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार डरी हुई है, एक छात्र पिछले 22 दिनों से लापता है दूसरे छात्रों को यह अधिकार है कि वो विरोध कर सकें।

    JNU के लापता छात्र नजीब का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने किया प्रदर्शन

    भाजपा पर केजरीवाल का हमला

    गौरतलब है कि हाल ही में केजरीवाल ने जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात में पटेल पाटीदार समाज हमेशा भाजपा को वोट देता था, लेकिन भाजपा ने इस समाज के युवकों की हत्या कराई। ये लोग किसी के भी नहीं हैं। न हिन्दू के न मुसलमान के। यहां तक कि ये अपने बाप के भी नहीं। ये सिर्फ वोट की भाषा समझते हैं। उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि आज नजीब गायब है, कल उनका बेटा भी गायब हो सकता है।

    दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं

    नजीब के परिजनों ने मामले की न्यायिक जांच या फिर सीबीआइ जांच की मांग की है। परिवार ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं। सोमवार को नजीब अहमद की मां, रिश्तेदारों और दोस्तों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। एमएससी बायॉटेक्नॉलजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट नजीब बीते 15 अक्टूबर से लापता है।

    एलजी ने केजरीवाल के ऊर्जा सचिव को हटाया, सीएम बोले- नहीं मानेंगे आदेश

    अजमेर तक पहुंची पुलिस

    पुलिस को यह भी शक है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों के लोग नजीब की छुपने में मदद कर रहे हैं। उसे ढूंढने के लिए पुलिस लगातार खाक छान रही है। अजमेर शरीफ में भी कई पुलिसकर्मियों ने कई दिनों से नजीब की तलाश में डेरा डाला है लेकिन वहां भी उसका पता नहीं चल पाया है। दिल्ली में लगातार 150 पुलिसकर्मी नजीब की तलाश कर रहे हैं और हर जगह उसे ढूंढने की कोशिश जारी है।