JNU के लापता छात्र नजीब का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने किया प्रदर्शन
लापता जेएनयू छात्र नजीब अहमद का अब तक पता नहीं चल सका है। नजीब के परिजनों ने आज दिल्ली में पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से लापता हुए छात्र नजीब अहमद का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। नजीब के परिजनों ने आज दिल्ली में पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र के बारे में सूचना देने पर दिल्ली पुलिस ने इनाम भी रखा था। पुलिस ने इनाम की राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है।
JNU student #NajeebAhmad missing case: Family and friends protest outside Delhi police headquarters pic.twitter.com/lJb11qCi65
— ANI (@ANI_news) October 28, 2016
बायोटेक्नोलॉजी के छात्र नजीब के अचानक लापता होने की जांच कर रही पुलिस की टीम अभी तक यह पता नहीं लगा पाई कि आखिर कोई नजीब को क्यों नुकसान पहुंचाना चाहेगा। हालांकि पुलिस को शक है कि यह सुसाइड या खुद को नुकसान पहुंचाने का मामला भी हो सकता है, क्योंकि नजीब पिछले कुछ दिनों से परेशान दिख रहा था।
अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा नजीब की गुमशुदगी का मामला, सियासत जारी
कैंपस में हुआ था झगड़ा
बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर से लापता है। उसके लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था। छात्र के अभिभावकों से मिली शिकायत के बाद वसंत कुंज उत्तर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस आयुक्त से मिले कुलपति
कुलपति एम जगदीश कुमार लापता छात्र के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार से मिल चुके हैं। पुलिस का कहना है कि नजीब की तलाश के लिए कई कदम उठाए हैं और नजीब से जुड़ी सूचना के लिए इनाम की राशि 50,000 रूपये से बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दी गई है।
नजीब के समर्थन में जेएनयू के छात्रों ने ITO पर किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
नजीब को खोजने में मदद करे छात्र संघ
विश्र्वविद्यालय प्रशासन ने जेएनयू छात्र संंघ से अपील की है कि वह नजीब अहमद को खोजने में प्रशासन की मदद करे और प्रदर्शन के गैरकानूनी तरीकों को दूर रहे। प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा है कि कैंपस से गुमशुदा छात्र के लिए जेएनयू का हर व्यक्ति चिंतित है। छात्र को खोजने के लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी। लेकिन कुलपति सहित कई अधिकारियों को 20 घंटे से अधिक तक बंधक बनाने जैसे गैरकानूनी तरीकों से नजीब को नहीं ढूंढा जा सकता है। प्रशासन का कहना है कि जेएनयू छात्र संंघ अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन नजीब को खोजने में करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।