Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलजी ने केजरीवाल के ऊर्जा सचिव को हटाया, सीएम बोले- नहीं मानेंगे आदेश

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 07:41 AM (IST)

    एलजी नजीब जंग ने दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त ऊर्जा सचिव सुकेश जैन को पद से हटा दिया है। एलजी ने सुकेश जैन की जगह 1995 बैच की अधिकारी वर्षा जोशी को नया ऊर्जा सचिव नियुक्त कर दिया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी दिल्ली में इस वक्त प्रदूषण ने कहर बरपा रखा है। प्रदूषण को लेकर एक तरफ जहां सियासत जा री है तो वहीं अब एक बार फिर एलजी नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलजी नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच नया विवाद छिड़ गया है। एलजी नजीब जंग ने दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त ऊर्जा सचिव सुकेश जैन को पद से हटा दिया है। एलजी ने सुकेश जैन की जगह 1995 बैच की अधिकारी वर्षा जोशी को नया ऊर्जा सचिव नियुक्त कर दिया है। मालूम हो कि हाल ही में एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा वकीलों के पैनल की नियुक्ति को रद्द कर दिया था।

    केजरीवाल का सच: PMO के इशारे पर हिरासत में लिए गए 'आप' और कांग्रेसी

    सीएम ने कहा नहीं मानेंगे आदेश

    एलजी के फैसला आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी साफ कहा है कि वो एलजी का आदेश नहीं मानेंगे। सीएम ने कहा सुकेश जैन उर्जा सचिव के पद पर बने रहेंगे। केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया है कि अंबानी के दबाव एलजी ने जैन को पद से हटाया है। अंबानी अपने फेवर के अधिकारी पावर विभाग में लगवा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कृष्णा सैनी भी DERC चेयरमैन बने रहेंगे।