Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बोले योगी- केंद्र की तर्ज पर होगा यूपी का विकास

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 04:02 PM (IST)

    इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बनने वाले कैलास मानसरोवर भवन का मंत्रोच्चारण के बीच बटन दबाकर शिलान्यास किया।

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बोले योगी- केंद्र की तर्ज पर होगा यूपी का विकास

    गाजियाबाद (जेएनएन)। कविनगर का रामलीला मैदान एक बार फ‍िर भगवा रंग में रंग गया। घड़ी ने जैसे ही 12.40 बजाया कि योगी का काफ‍िला कविनगर रामलीला मैदान में दाखिल हो गया। मंच पर आसीन भाजपा के वरिष्‍ठ लोग मुख्‍यमंत्री के स्‍वागत में खड़े हो गए। मैदान में जमा भारी भीड़ योगी को देख उत्‍साहित हो गई। योगी और मोदी जिंदाबाद के नारे के बीच मुख्‍यमंत्री मंच पर पहुंचने से पहले वहां मौजूद लोगों का हाथ हिला के अभिवादन किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बनने वाले कैलास मानसरोवर भवन का मंत्रोच्चारण के बीच बटन दबाकर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार गाजियाबाद के दौरे पर आए हैं। 

    यह भी पढ़ेंः कानूनी पेंच के चलते यूपी सरकार का फैसला, अब शक्तिखंड में बनेगा कैलास भवन

    तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सुबह 10.55 बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसके बाद हिंडन एयरपोर्ट पर 11.40 पर पहुंचे और तुरंत कविनगर के लिए प्रस्थान कर गए। यहां उन्होंने पहले कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी दिए। 

    वहीं, नया भारत मंथन के तहत संकल्प से सिद्दि कार्यक्रम एवं रैली में योगी पहुंचे। रैली स्थल पर योगी-योगी के नारों से कविनगर रामलीला मैदान मैदान गूंज उठा। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि यहां पर बनने वाला कैलास मानसरोवर भवन पर्यटन की राह भी खोलेगा। 

    योगी के भाषण की मुख्य बातें

    - कैलास भवन को बनने से रोकने के लिए बहुत लोगों ने प्रयास किया।

    - जमीन खरीदकर ग़ाज़ियाबाद की जनता को भवन हमने दिया।

    - कैलास भवन भविष्य में पर्यटन के रूप में स्थापित होगा।

    - उत्तर प्रदेश बनेगा पर्यटन स्थल। लोगों को मिलेगा रोजगार।

    - जाति, धर्म और मत के आधार पर नहीं जरूरतमंदों और गरीबो के हिसाब से विकास होगा।

    - उत्तर प्रदेश में केंद्र की तर्ज पर काम करेगा।

    - अभिभावकों के जख्मों पर मरहम लगाया।

    - स्कूलों के संबंध में कमेटी गठित की गई है। जल्द समस्या का समाधान होगा। 

    - सरकार समस्या का समाधान करने आई है, हम समस्या का समाधान करेंगे।

    -मुझे ग़ाज़ियाबाद में आज परिवर्तन दिखाई दिया।

    -यहां पर सड़कें साफ़ दिखाई दीं।

    -  किसानों को शतप्रतिशत कराया जाएगा गन्ना भुगतान।

    - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर का भी विकास होगा।

    -प्रदेश भर के सभी तीर्थ स्थलों का होगा चहुंमुखी विकास

    - खोड़ा के विकास के लिए कल ही 12 करोड़ का बजट पास किया है।

    - मुझे पश्चमी उत्तर प्रदेश में आकर किसान दिखाई देते हैं।

    -पीएम मोदी के नेतृत्व में देश वर्ष 2022 तक बड़ी शक्ति बनेगा। इसमें भ्रष्टाचार का खात्मा होगा और महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।

    रैली के दौरान अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने सभा में उपस्थित लोगों को नए भारत का संकल्प दिलाया।

    रैली को संबोधित करने के बाद वह दोपहर 1.30 बजे से दो बजे तक केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण स्कूल में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे इसके बाद लखनऊ वापस लौट जाएंगे।

    बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का विशेष विमान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में उतर चुका है, यहां से मुख्यमंत्री की फ्लीट कैलाश मानसरोवर स्थल तक कुछ ही देर में पहुंचने वाली है। कैलास भवन के शिलान्यास के बाद वह नया भारत मंथन के तहत संकल्प से सिद्दि कार्यक्रम एवं रैली को संबंधित करेंगे।

    कविनगर के रामलीला ग्राउंड में सीएम योगी का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। यहां पर लोगों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है। रैली में मुस्लिम महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

    वहीं, दोपहर 1.30 बजे से दो बजे तक केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण स्कूल में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे इसके बाद लखनऊ वापस लौट जाएंगे।

    इससे पहले सीएम दौरे की तैयारियों के बीच बुधवार को देर रात तक काम चलता रहा। सड़कों की मरम्मत से लेकर साफ सफाई का काम भी युद्ध स्तर पर चला। कवि नगर के अंदर के रास्तों को भी गड्ढा मुक्त कर दिया गया।

    बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर मंच से लेकर हापुड़ रोड स्थित केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण स्कूल के लिए नई सड़क बनाने का काम बुधवार को बारिश के बीच जारी रहा। उधर, हापुड़ रोड की सभी लाइटों को बदलकर एलईडी लगा दी गई हैं।

    सीएम दौरे से एक दिन पहले जिलाधिकारी मिनिस्ती एस., एसएसपी एचएन सिंह, एडीएम प्रशासन ज्ञानेंद्र सिंह व तमाम अधिकारी दिन भर सभा स्थल और प्रशिक्षण स्कूल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लेते रहे।

    2500 पुलिसकर्मी करेंगे सीएम की सुरक्षा

    मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान तैनात हैं। गाजियाबाद के अलावा नोएडा, मेरठ, बुलंदहशर, हापुड़, सहारनपुर, बागपत समेत अन्य जिलों से पुलिसकर्मी और अधिकारी सुरक्षा में तैनात हैं। 

    यह भी जानें

    - ट्रैफिक व कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 4 एएसपी, 11 सीओ, 19 इंस्पेक्टर, 81 सब इंस्पेक्टर, 380 सिपाही, 72 महिला सिपाही और दो कंपनी पीएसी के अलावा 220 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

    - सभा स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत 3 एएसपी, 12 सीओ, 27 इंस्पेक्टर, 94 सब इंस्पेक्टर, 10 महिला सब इंस्पेक्टर, 371 हेड कांस्टेबल, 68 महिला सिपाही और दो कंपनी पीएसी को लगाया गया है।

    - सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग स्कूल में 2 एएसपी, 4 सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 26 सब इंस्पेक्टर, 110 हेड कांस्टेबल, 10 महिला सिपाही के अलावा एक कंपनी पीएसी बल को लगाया गया है।

    - एक एंबुलेंस काफिले के साथ रहेगी। दूसरी सीबीआई एकेडमी और तीसरी एंबुलेंस कविनगर रामलीला ग्राउंड पर तैनात रहेगी।

    - रामलीला ग्राउंड के बाहर चार 108 एंबुलेंस लगाई गई हैं। इसके साथ ही सर्वोदय और नरेंद्र मोहन अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है।

    जाम भी लग सकता है

    सीएम के दौरे के मद्देनजर रूट डायवर्जन भी किया गया है। हिंडन एयरफोर्स से करहैड़ा पुल, राजनगर एक्सटेंशन, एएलटी फ्लाईओवर, हापुड़ चुंगी, कविनगर ए ब्लॉक व रामलीला मैदान के आसपास जाम लगेगा।

    वहीं, सीएम की वापसी के दौरान शाम करीब चार बजे सीबीआई अकादमी से हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन होते हुए हिंडन एयरफोर्स तक जाम रहेगा। इस दौरान संबंधित रूटों से जिस वक्त काफिला गुजरेगा उस समय 10 मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा।