Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले की आशंका, दिल्‍ली में सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2017 08:04 AM (IST)

    दिल्ली में नए साल पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों की 35 कंपनी फोर्स को तैनात किया गया है।

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । राजधानी दिल्ली में नए साल पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप, मॉल से लेकर नए साल के जश्न में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर विशेष तौर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों की 35 कंपनी फोर्स को तैनात किया गया है।

    आतंकी हमले की आशंका चलते उड़नेवाली चीजों पर दिल्ली में रोक

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच भी जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चला रही हैं। आतंकी हमले के दौरान कार्रवाई को लेकर राजधानी के विभिन्न इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता व संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक का कहना है कि खुफिया एजेंसियों को राजधानी में आतंकी हमले होने के इनपुट मिले हैं और इसके मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है।

    नए साल पर समारोहों के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। होटल, पब, मॉल और समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आत्मघाती हमले के खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है।

    साथ ही अब तक अलग-अलग सुरक्षा बलों की करीब 35 कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली आ चुकी हैं और उन्हें विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है। जश्न के दौरान कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, प्रीत विहार और पीतमपुरा जैसे अहम बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
    दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 31 दिसंबर को रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने का रास्ता बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि, मेट्रो पकडऩे के लिए अंदर प्रवेश दिया जाएगा जो सिर्फ सीमित गेट से होगा।