Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले की आशंका चलते उड़नेवाली चीजों पर दिल्ली में रोक

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2016 06:52 AM (IST)

    साथ ही पूरी सावधानी बरतते हुए दिल्ली पुलिस ने हवा में उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

    नई दिल्ली,प्रेट्र । आतंकी हमलों के मद्दे नजर दिल्ली पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। त्योहारों का मौसम चल रहा है और ऐसे में सड़कों और बाजारों में भारी संख्या में भीड़ उमड़ती रहती है। साथ ही पूरी सावधानी बरतते हुए दिल्ली पुलिस ने हवा में उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत यह निषेधाज्ञा जारी की है। मंगलवार को दशहरे के त्योहार के साथ इसकी शुरुआत होगी और यह रोक 11 नवंबर तक जारी रहेगी।अपने आदेश में कहा गया है, 'निषेधाज्ञा में पैरा ग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएस, हल्के विमान, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बलून जैसी चीजों के उड़ने पर रोक लगाई गई है।'