शादी का झांसा देकर बिल्डर ने महिला पत्रकार के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
पीड़िता के विरोध जताने पर अपूर्व ने उसे कहा कि पहली नजर में ही वह उसे पसंद आ गई। वह उसी से शादी करेगा इसलिए उसने शारीरिक संबंध बनाया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। शादी का झांसा देकर अंग्रेजी अखबार की महिला पत्रकार को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी बिल्डर अपूर्व श्रीवास्तव को कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। महिला पत्रकार की गुहार पर पुलिस आयुक्त ने मामले को क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने रोका में बिल्डर को दी गई कार भी बरामद कर ली है।
परिजन भी शादी के लिए तैयार
पुलिस के मुताबिक अपूर्व श्रीवास्तव मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला है और पेशे से बिल्डर है। शिकायत में पीड़ित महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि शादी के लिए उसके पिता ने जीवनसाथी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी। उसी साइट के जरिए पिछले साल 25 नवंबर को उसकी बातचीत अपूर्व से हुई थी। उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और दोनों के अलावा उनके परिजन भी शादी के लिए तैयार हो गए।
नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म
कुछ महीने पहले अपूर्व ने पीड़िता को फोन कर कनॉट प्लेस में मिलने के लिए बुलाया था। कार में बैठने के बाद अपूर्व उसे एक दुकान के पास ले गया और पीड़िता को कार में बैठा कर कोल्ड कॉफी पिलाया। कॉफी पीते ही कुछ देर में पीड़िता बेसुध हो गई। कुछ देर बाद होश आने पर पालिका की पार्किंग में उसने अपने कपड़े को देखकर महसूस किया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।
शादी से किया इन्कार
पीड़िता के विरोध जताने पर अपूर्व ने उसे कहा कि पहली नजर में ही वह उसे पसंद आ गई। वह उसी से शादी करेगा इसलिए उसने शारीरिक संबंध बनाया। दोनों के बीच बातचीत व मिलना जुलना होता रहा। इस दौरान आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया। 26 दिसंबर को रोका भी हो गया। युवती ने अपूर्व को बलेनो कार खरीद कर दी जिसकी किस्त 12000 रुपये वही दे रही है। बाद में किसी बात को लेकर अनबन होने पर अपूर्व ने शादी से इन्कार कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।