व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, खुद को फंसता देख बाइक छोड़ भागे बदमाश
भिवाड़ी के मिलकपुर निवासी राकेश अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आया और उनसे गाली गलौज करने लगा। बदमाशों ने गोदाम में रखे सामान को भी तोड़ने क ...और पढ़ें

रेवाड़ी [जेएनएन]। महेश्वरी गांव निवासी एक व्यापारी को तीन-चार युवकों ने लूटपाट के इरादे से जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, इसी दौरान बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद सुबह के समय मुख्य आरोपी फिर धमकी देने पहुंच गया, लेकिन इस बार भी उसे अपनी बाइक छोड़कर उलटे पैर भागना पड़ा।
पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी निवासी व्यापारी सतीश जांगड़ा ने बताया कि उसने गद्दे की फैक्ट्री लगाई हुई है और फैक्ट्री के पीछे फर्नीचर का शोरूम है। फैक्ट्री पर रात को कर्मचारी सोए हुए थे। भिवाड़ी के मिलकपुर निवासी राकेश अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आया और उनसे गाली गलौज करने लगा। बदमाशों ने गोदाम में रखे सामान को भी तोड़ने का प्रयास किया।
शोर सुनकर जब कर्मचारी जाग गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो अपने को घिरा देख बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। कंट्रोल रूम में सूचना देने के बाद पुलिस भी मौक पर पहुंच गई और बाइक को जब्त कर लिया। सुबह दोबारा ने फिर राकेश गोदाम पर आया और दोबारा से धमकी देते हुए फैक्ट्री का शीशा तोड़ दिया। इस बार भी जब कर्मचारियो ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो दोबारा भी वह बाइक छोड़कर भाग गया। व्यापारी का आरोप है कि राकेश बदमाश प्रवृति का है और लूटपाट करने वाले गिरोह से मिला हुआ है। उसके पास अवैध हथियार भी है।
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों की बाइक कब्जे में ले ली है। व्यापारी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी व तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।