Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के सूरत में केजरीवाल की रैली में गूंजा 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' का नारा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 07:26 AM (IST)

    चार दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चार दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहां दौरे से पहले सूरत में जगह-जगह केजरीवाल के विरोध में पोस्टर-बैनर लगाए गए वहीं, कल आम आदमी पार्टी (AAP) की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल को सभा में काले झंडे दिखाए गए। पुलिस ने करीबन 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के विरोध का यह सुर सिर्फ काले झंडे दिखाने तक ही नहीं रुका। काले झंडे दिखाने के बाद भी बीच सड़क पर लोगों का जमावड़ा और शोर शराबा चलता रहा।

    वहीं, अरविंद केजरीवाल ने रैली में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर केजरीवाल ने हार्दिक पटेल को बड़ा देशभक्त करार दिया और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया। आप मुखिया ने कहा कि गुजरात में अगला चुनाव नहीं होगा, बल्कि क्रांति होगी।

    जबरन वसूली में घिरे केजरीवाल के विधायक सूरत से गिरफ्तार

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सरकार से पूछा कि हार्दिक पटेल का कसूर क्या है? उन्होंने सरकार पर जनता विरोधी होने का आरोप भी लगाया।

    गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव है और आम आदमी पार्टी वहां चुनाव लड़ने वाली है। अरविंद केजरीवाल राज्य में चुनाव प्रचार के लिए 4 दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर उनके बयान को लेकर कुछ संगठनों ने जगह-जगह उनके खिलाफ पोस्टर लगाए हैं जिनमें उन्हें 'गद्दार' बताया गया है।