नोटबंदीः लोगों को भड़का रहे हैं केजरीवाल, भाजपा ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
नोटबंदी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। भाजपा ने केजरीवाल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नोटबंदी को लेकर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दिल्ली प्रदेश भाजपा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सिर्फ खोखली बातें ही करते हैं।
गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने पीएम मोदी के गोवा में दिए भाषण को देश के लोगों के साथ मजाक बताया है।
'कानून व्यवस्था बिगड़ने से पहले संभल जाएं पीएम मोदी, वापस लें नोटबंदी का फैसला'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा पीएम संभल जाएं इससे पहले कि देश में कानून व्यवस्था का हाल बुरा हो जाए मोदी नोटबंदी का फैसला वापस ले लें। उन्होंने कहा जापान से लौटने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से 50 दिन सहयोग करने की अपील की है। क्या आम आदमी इतने वक्त तक परेशान होता रहेगा।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके पास कई लोगों की कॉल आई है। गोवा में पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण के बाद लोग दहशत में हैं। केजरीवाल ने कहा सरकार कालेधन के मुद्दे को गंभीरता से ले और नोटबंदी के बाद बने हालातों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए। केजरीवाल ने नोटबंदी पर पीएम मोदी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री कालेधन के मुद्दे पर गंभीर हैं तो अपने कॉर्पोरेट दोस्तों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं।
दिल्ली: पैसे निकालने गई युवती को आया गुस्सा, ATM की लाइन में उतारे कपड़े
यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स केजरीवाल ने कहा था कि 500 और 1000 का नोट बैन करने से पहले ही भाजपा ने अपने लोगों का अपना माल ठिकाने लगा दिया। उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के नाम पर असल में देश में बहुत बड़े स्तर पर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि मोदी जी का सर्जिकल स्ट्राइक कालेधन पर नहीं बल्कि आम जनता के वर्षों से जुटाए गए मेहनत के पैसों पर स्ट्राइक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।