गुरुग्राम: सोते हुए ASI की गोली मारकर हत्या, बेटे पर शक
नरेश के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात मंगलवार तड़के 3 बजे की है जब उन्हें सोते हुए गोली मारी गई। ...और पढ़ें

गुरुग्राम [जेएनएन]। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 में एक एएसाई की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब एएसाई नरेश यादव अपने घर पर थे। नरेश यादव की तैनाती फरीदाबाद में थी वह पाली चौकी फरीदाबाद में इंचार्ज के तौर पर तैनात थे।
मामले में केस दर्ज किया जा चुका है। 47 वर्षीय नरेश के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात मंगलवार तड़के 3 बजे की है जब उन्हें सोते हुए गोली मारी गई। एएसाई के सिर में गोली लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ASI of #Gurugram Police Naresh Yadav shot dead at his residence in DLF Phase 3, Police begin investigation. pic.twitter.com/krolzdg59N
— ANI (@ANI) September 19, 2017
इस घटना में एएसआई के बेटे पर शक जताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला अवैध संबंध से जुड़ा हो सकता है। वारदात को अंजाम देने के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया। एसआई के बेटे पर पहले भी केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद खेत में ले जाकर बनाया नाबालिग का अश्लील वीडियो, यूं खुली पोल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।