Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा किरण होम: एक हफ्ते में सीएम केजरीवाल ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 07:15 AM (IST)

    आशा किरण होम में हुई मौतों के मामले में सीएम केजरीवाल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि हस्तक्षेप कर स्थिति को दुरूस्त करें तथा एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट दें।

    आशा किरण होम: एक हफ्ते में सीएम केजरीवाल ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। रोहिणी स्थित आशा किरण होम में पिछले दो महीने के दौरान हुई मौतों का मामला गहराता जा रहा है। इस मामले में अब महिला, बाल एवं समाज कल्याण विकास विभाग के सचिव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव एमएम कुट्टी से पूरे मामले पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में उन्होंने संबंधित विभाग के सचिव दिलराज कौर के आशा किरण में दौरों और कार्यों की विस्तृत जानकारी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा है कि रिपोर्ट में उन्हें इस बात की पूरी जानकारी दी जाए कि संबंधित विभाग के सचिव ने आशा किरण होम या ऐसे ही दूसरे गृह का अब तक कितनी बार दौरा किया है। उन्होंने पूछा है कि सचिव ने 11 मौत की जानकारी सरकार को क्यों नही दी ? साथ ही पूछा है जानकारी मिल जाने के बाद सचिव ने अपनी ओर से क्या कार्रवाई की? केजरीवाल ने अपने नोट में लिखा है कि आशा किरण होम की मौजूदा स्थिति को जानकर बेहद हैरानी हुई है।

    यह भी पढ़ें: '11 बच्चों की मौत के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार, इस्तीफा दें मनीष सिसोदिया'

    केजरीवाल ने स्थिति की जानकारी लेते हुए एमएम कुट्टी को निर्देश दिया है कि उन्हें आने वाले 13 फरवरी को सुबह 11 बजे तक पूरी जानकारी भेज दी जाए। साथ ही वहां जिन जिन सुविधाओं की कमी है उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाए। बता दें कि समाज कल्याण विभाग की सचिव दिलराज कौर को पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग का सचिव नियुक्त किया था। हालांकि सरकार ने उपराज्यपाल के इस आदेश को नहीं माना।