Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '11 बच्चों की मौत के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार, इस्तीफा दें मनीष सिसोदिया'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 07:33 AM (IST)

    मनोज तिवारी का कहना है कि मनीष सिसोदिया के पास समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार है, इसलिए बच्चों की मृत्यु की जिम्मेदारी स्वीकार कर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

    '11 बच्चों की मौत के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार, इस्तीफा दें मनीष सिसोदिया'

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। भाजपा ने आशा किरण होम में रहने वाले 11 बच्चों की मौत के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार है, इसलिए बच्चों की मृत्यु की जिम्मेदारी स्वीकार कर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्हें दिल्ली के अन्य बाल सुधारगृहों एवं वृद्ध आश्रमों में रहने वालों की स्थिति सुधारने के लिए कार्य करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा यह मुद्दा उठाने पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली महिला आयोग से समाज कल्याण विभाग को नोटिस जारी कराया है। आशा किरण होम को संचालित करने वाले समाज कल्याण विभाग को यहां रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग रद करे आम आदमी पार्टी की मान्यता: भाजपा

    भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री इस विभाग को मंत्री विहीन रखे हुए हैं जिससे स्थिति और भयावह हो गई। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग द्वारा नोटिस दिया जाना ही सरकार की कोताही का एक प्रमाण है। अगर सरकार संवेदनशील होती तो सबसे पहले संज्ञान चाइल्ड वेलफेयर बोर्ड को लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि नोटिस की भाषा से स्पष्ट है कि बच्चों की मृत्यु की जिम्मेदारी का दोष अधिकारियों पर डालकर मुख्यमंत्री को बचाने की कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: 'सरकार बनने के बाद संतोष कोली की मौत भूल गए AAP नेता', संकट में परिवार