भोपाल एनकाउंटर को 'आप' ने बताया फर्जी, केजरीवाल ने संघ पर साधा निशाना
केजरीवाल ने ट्वीट कर इशारोंं में केद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यह मोदी राज है। फर्जी एनकाउंटर, फर्जी मामले..। ...और पढ़ें
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर घिर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ राष्ट्रीय स्वयंंसेवक संघ पर भी हमला बोला है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर इशारोंं में केद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यह मोदी राज है। फर्जी एनकाउंटर, फर्जी मामले..। अरविद केजरीवाल ने इसी ट्वीट में रोहित वेमुला, बी के बंसल खुदकशी, दलितों पर अत्याचार के साथ जेएनयू छात्र नजीब के गायब होने का भी जिक्र किया है। इस सबके लिए उन्होंने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसी ट्वीट में केजरीवाल ने इस सबके लिए आरएसएस और गो रक्षकों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
This is Modi Raj. Fake encountrs, fake cases, Rohith Vemula, KGBansal, missing Najeeb, dalit atrocties, goondaism of ABVP, RSS, gau rakshks
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 31, 2016
स्वर्ण जयंती समारोह में बोले PM मोदी, हरियाणा की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान
बता दें कि आतंकियो के एनकाउंटर किए जाने की बात सामने आने पर सोमवार को ही केजरीवाल के विधायक अमानतुल्ला खान ने सवाल उठाते हुए एनकाउंटर को फर्जी करार दिया था। शाम तक केजरीवाल ने इस ट्वीट पर री ट्वीट किया और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मेंं जांच कमेटी के गठन की मांग की थी।
आप की विधायक अलका लांबा ने पहले आतंकियों के भोपाल में जेल से भाग जाने पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और कठोर कार्रवाई की मांग की थी। मगर एनकाउंटर की बात सामने आ जाने पर उन्होंने भी जांच की मांग की थी। दूसरी ओर स्वराज इंडिया ने भी मांग की है कि भोपाल जेल से कैदी के भागने और फिर एनकाउंटर मामले की स्वतंत्र जांच कोर्ट की निगरानी में हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।