स्वर्ण जयंती समारोह में बोले PM मोदी, हरियाणा की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनेे संबोधन की शुरूआत में कहा कि स्वर्ण जयंती समारोह न किसी सरकार है और न ही किसी दल का यह कार्यक्रम हर हरियाणवी का है। ...और पढ़ें
गुरुग्राम (जेएनएन)। हरियाणा राज्य के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनेे संबोधन की शुरूआत में कहा कि स्वर्ण जयंती समारोह न किसी सरकार है और न ही किसी दल का यह कार्यक्रम हर हरियाणवी का है।
Haryana Swarna Jayanti na kisi sarkar ka hai, na kisi dal ka hai; ye har ek haryanvi ka hai: PM Narendra modi pic.twitter.com/zWDENOkVS3
— ANI (@ANI_news) November 1, 2016
पीएम ने कहा कि हरियाणा छोटा सा राज्य है लेकिन इसने हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। व्यापार के क्षेत्र पर हरियाणा की प्रगति पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि ऐसा माना जाता था कि यह राज्य किसानों का है लेकिन व्यापार के क्षेत्र में भी इसने अपना नाम रोशन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की रक्षा में भी हरियाणा ने अहम योगदान दिया है।
स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा ने ठान लिया है कि कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से खत्म करके रहेंगे और इस प्रतिष्ठित राज्य कन्या भ्रूण हत्या का कोई स्थान नहीं है। पीएम ने कहा कई मौकों पर हरियाणा की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है आज हर हरियाणा वासी को यह शपथ लेनी होगी कि वो बेटी की रक्षा करेगा। पीएम ने कहा कि हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार हुआ है।
पीएम ने किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में रियो पैरालिम्पिक्स पदक विजेता दीपा मलिक को सम्मानित किया।
Gurugram: PM Narendra Modi honours Rio Paralympics Medallist Deepa Malik at Haryana Swarna Jayanti program pic.twitter.com/6xRgXDgfhQ
— ANI (@ANI_news) November 1, 2016
सीएम खट्टर ने किया पीएम का स्वागत
इससे पहले गुरूग्राम पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। पीएम मोदी के स्वर्ण जयंती समारोह स्थल पहुंचने पर लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
Gurugram: PM Narendra Modi attends Haryana Swarna Jayanti Utsav celebration pic.twitter.com/4VoSleXxtI
— ANI (@ANI_news) November 1, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह के मुख्य अतिथि हैं। समारोह को लेकर ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद है।
PM Narendra Modi reaches Gurugram to attend Haryana Swarna Jayanti programme pic.twitter.com/TBB34VlYww
— ANI (@ANI_news) November 1, 2016
25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
स्टेडियम में 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। फुटबॉल मैदान में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। इसमें 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

केजरीवाल पर भड़के कांग्रेस सांसद- 'फोन टैपिंग के सबूत दें या फिर मांगें माफी'
हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
स्वर्ण जयंती समारोह, गुरूग्राम में बढ़ाई गई सुरक्षा, देखें तस्वीरें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।