Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये, किसने कहा- 'मोदीजी के 3 पक्के दोस्त हैं अंबानी, अडानी और शरद पवार'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 05:18 PM (IST)

    देश में नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश में नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नोटबंदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाया है। सोमवार को हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में आपात सत्र बुलाने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से नोटबंदी के फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार के पास नोटबंदी के लिए कोई योजना नहीं थी। यह बात केंद्र सरकार के वायु सेना को नोट पहुंचाने के बयान से साफ झलकती है।

    दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा

    केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि गरीब चैन की नींद सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां खा रहा। जबकि, स्थिति इससे उलट है। केवल प्रधानमंत्री के दोस्त ही चैन की नींद सो रहे हैं।

    नोटबंदीः युवक की कल है शादी, दो भाइयों के साथ रात भर लाइन में लगा रहा

    वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदीजी के 3 पक्के दोस्त हैं अंबानी, अडानी और शरद पवार। उन्होंने कहा कि जितना भ्रष्टाचार पिछले चार दिनों में भारत में हुआ है, उतना पिछले चार महीनों में नहीं हुआ होगा।

    केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार की नीयत खराब है और काले धन के नाम पर लोगों को जहर दिया गया है। यदि भ्रष्टाचार खत्म करने की नीयत होती तो विदेशों में जिनके खाते हैं सबसे पहले उनको पकड़ा जाता।

    दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा

    केजरीवाल ने कहा कि जो लोग नकली नोट बना रहे हैं उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। मगर, गरीबों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मुङो 50 दिन दे दो लेकिन, देश के व्यापारी कह रहे हैं कि 50 दिनों तक व्यापार कैसे चलेगा। व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

    सप्ताह में 24 हजार निकालने की सीमा रखकर सबको परेशान कर दिया है। सभी यदि जल्द इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में देश का माहौल बिगड़ सकता है।