Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदीः युवक की कल है शादी, दो भाइयों के साथ रात भर लाइन में लगा रहा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 04:47 PM (IST)

    500 और 1000 के नोट बंद होने व छोटे नोटों की किल्लत के चलते रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करना मुश्किल होता जा रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 500 और 1000 के नोट बंद होने व छोटे नोटों की किल्लत के चलते रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं, शादी-समारोह का आयोजन करने में भी मुश्किल आ रही है। दिल्ली में छोटे की किल्लत के चलते सोमवार अजब नजारा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बैंक से पैसा निकालने के लिए एक युवक रात भर से लाइन में लगा हुआ है। इस युवक की कल शादी है।

    दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा

    युवक सुनील के मुताबिक, उसके दो भाई भी रातभर बैंक की लाइन में लगे रहे। सुनील ने अपना अपना दर्द कुछ इस तरह बयां किया- '500 और 1000 के नोट बंद होने से लोगों को कई तरह की समस्या पेश आ रही है। लोगों के घरों में शादी समारोह जैसे आयोजन होने हैं। मैं और मेरे दो भाई अलग-अलग बैंकों की लाइन में लगे हैं।'

    नोटबंदीः रजाई लेकर रातभर बैंक के बाहर सोए लोग, ATM पर भी लगी लंबी कतार

    यहां पर बता दें कि 500 और 1000 के नोट बंद होने की खबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर का माहौल बदल गया। छोटे नोट की तलाश में लोग रात या फिर तड़के बैंक और एटीएम की लाइनों में लग रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि 500 या 1000 का नोट होने के कारण कई लोगों को जरूरी सामान भी नहीं मिल रहे हैं।

    दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा

    अधिकांश इलाकों में आलम यह था कि छोटे या फुटपाथी दुकानदार भी 500 हजार के नोट से परहेज करने लगे हैं। सभी व्यावसायिक और रिहायशी इलाकों में लोग एटीएम से 100-100 रुपए निकालने लगे। इससे कई एटीएम मिनटों में 100 के नोट से खाली हो गए और 500 से छोटे ट्रांजेक्शन बंद होने लगे।