दुष्कर्म का वीडियो बनाने के बाद शादी के किया इन्कार, बदनाम करने की दी धमकी
युवती ने आरोप लगाया है कि पवन ने उससे शादी करने के प्रस्ताव रखा। और फिर दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। ...और पढ़ें

रेवाड़ी [जेएनएन]। कसौला थाना क्षेत्र की एक सोसायटी निवासी युवती ने गांव लोधाना निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई माह तक दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए महिला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने युवक के परिवार के सदस्यों पर मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाने व वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह एक संस्थान में कंप्यूटर टीचर थी। उसके पास कंप्यूटर सीखने वाली ममता ने अपने भाई पवन से उसकी मुलाकात कराई थी। वर्ष 2016 तक दोनों एक दूसरे से मिलते रहे।
दुष्कर्म का बनाया वीडियो
युवती ने आरोप लगाया है कि नवंबर 2016 में पवन ने उससे शादी करने के प्रस्ताव रखा। पवन ने अपने दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। पवन ने गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर के निकट एक कमरा किराए पर ले लिया और उसे वहां पर रखा। पवन लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और बाद में शादी से इन्कार कर दिया। पवन के परिवार के लोगों ने उसे व उसके माता-पिता को धमकी देनी शुरू कर दी और पैसे लेकर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं।

वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि पवन के परिवार के सदस्य उसके वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पवन व उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।