Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुंगलू कमेटी पर बोले AAP नेता- हमारे खिलाफ सबूत हैं तो फांसी चढ़ा दो

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 02:37 PM (IST)

    AAP नेता दिलीप पांडेय ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता कर विरोधी दलों खासकर भाजपा को घेरते हुए कहा कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट के जरिये कीचड़ उछालने का काम हो रहा है।

    शुंगलू कमेटी पर बोले AAP नेता- हमारे खिलाफ सबूत हैं तो फांसी चढ़ा दो

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वीके शुंगलू की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट को लेकर घिरी आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरोधी दलों पर जवाबी हमला बोला है।  

    AAP नेता दिलीप पांडेय ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता कर विरोधी दलों खासकर भाजपा को घेरते हुए कहा कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट के जरिये कीचड़ उछालने का काम हो रहा है। दिलीप पांडेय ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि अगर 'आप' नेताओं के खिलाफ सच में सबूत हैं, तो फांसी चढ़ा दो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शुंगलू कमेटी पर बोले AAP नेता- हमारे खिलाफ सबूत हैं तो फांसी चढ़ा दो

    उन्होंने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में आने वाली इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी दिख रही है, इसकी रिपोर्ट एक अख़बार में छपी है पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने कहा कि MCD के भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा-कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कौन कार्रवाई करेगा।

    वहीं, पत्रकार वार्ता में बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी एक स्टिंग आया था। चुनाव से पहले आरोप लगते हैं। अगर आप की सरकार है, तो उनके दफ्तर पर क्यों सवाल हो रहा है?

    शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आशुतोष ने कहा कि भाजपा के पास तीन विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास विधायक ही नहीं है, लेकिन उन्हें भी दफ्तर मिला है। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दिल्ली नगर निगम चुनाव में संभावित हार को लेकर बौखला गई हैं। 

    यह भी पढ़ें: शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर घिरे CM केजरीवाल, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

    इससे पहले दिल्‍ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने भी पत्रकार वार्ता कर शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद  निशाना साधा। उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि समिति के खुलासों से दिल्‍ली सरकार की अनियमितताओं के मामले उजागर हो गए हैं। ककेजरीवाल को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।

    उन्‍होंने मनमाने तरीके से लोगों की नियुक्तियां कीं। बिना एलजी की मंजूरी के मोटी तनख्‍वाह पर नियुक्तियां की गईं। एक शख्‍स के बारे में कहा गया कि उनको महज एक रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा, लेकिन बाद में उनको 80 हजार रुपये बिना एलजी की मंजूरी के दिया जाने लगा।